स्वाति मालीवाल राज्यसभा सांसद हैं. साथ ही वो दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष भी हैं. वो इन दिनों आप पार्टी के खिलाफ हमलावर नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली के हालात को लेकर आप पार्टी के खिलाफ तंज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि 'दिल्ली की एक और विधानसभा इलाके का औचक दौरा किया, आज तक ऐसी खराब स्थिति किसी भी क्षेत्र की नहीं देखी.'
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट
इसको लेकर स्वाति मालीवाल की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया गया. इसमें उन्होंने कहा कि 'आज सुबह 10:30 बजे लंदन पेरिस के दर्शन के लिए तैयार रहें. दिल्ली की एक और विधानसभा इलाके का औचक दौरा किया. आज तक ऐसी बुरी हालत किसी क्षेत्र की नहीं देखी. पूरा क्षेत्र भ्रष्टाचार और निकम्मेपन का शिकार हो चुका है. आपको भरोसा नहीं होगा ये राजधानी दिल्ली है.'
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार को घेरा
आपको बताते चलें कि स्वाति मालीवाल इससे पूर्व प्रदेश के आईएचबीएएस हॉस्पिटल गई थीं. वो वहां पर औचक निरीक्षण हेतु गई थीं. वहां की स्थिति को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'दिल्ली के आईएचबीएएस हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करने गई थी. जनता घंटों तक दवा प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल के सामने सो रहे होते हैं. काउंटर सुबह में ओपन होता है. लोग किसी तरह भीतर पंहुचते भी हैं तो उन्हें दवा नहीं मिल पाता है.'
महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर उठाए सवाल
उन्होंने आगे लिखा कि 'हॉस्पिटल के सामने 70-80 साल के बड़ी उम्र के लोग और महिलाएं सर्द में कांपते हुए दिखे. क्या ये है बड़ी उम्र के लोगों और महिलाओं की इज्जत? ना शौचालय स्वच्छ हैं, और न ही पीने लायक पानी मिलता है. सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले रील, साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब बढ़िया दिखाई पड़ता है. सच्चाई देखने की न तो मद्दा है और न ही नीयत.' आपको बताते चलें कि स्वाति मालीवाल की तरफ से दिल्ली की के बाद पानी के जमाव को लेकर भी आप सरकार को घेरा गया था. उस दौरान स्वाति की ओर से द्वारका और विकासपुरी क्षेत्र में पानी में जमा होने की एक वीडियो साझा किया गया था.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: 'लंदन-पेरिस के दर्शन के लिए तैयार रहें', स्वाति मालीवाल का दिल्ली के हालात को लेकर AAP सरकार पर तंज