बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान दौरे के दौरान लाहौर स्थित भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर पूजा-अर्चना की. उनके साथ पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी भी मौजूद रहे. इस यात्रा को धार्मिक सौहार्द्र और भारत-पाक सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. शुक्ला ने समाधि स्थल के जीर्णोद्धार के लिए पाक सरकार के प्रयासों की सराहना भी की.
प्राचीन इतिहास से जुड़ा स्थल
लाहौर का नाम भगवान राम के पुत्र लव के नाम पर रखा गया है, जो इसकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को दर्शाता है. लाहौर किले के अंदर स्थित लव की समाधि प्राचीन काल से इस शहर की विरासत का हिस्सा रही है. राजीव शुक्ला ने समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की और वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं.
पाकिस्तान सरकार का जीर्णोद्धार कार्य
शुक्ला की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी भी उनके साथ मौजूद रहे. मोहसिन नकवी ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहते हुए इस ऐतिहासिक स्थल के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत की थी. राजीव शुक्ला ने नकवी के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया और इसे सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का सराहनीय कदम बताया.
धार्मिक सौहार्द्र का संदेश
इस यात्रा को धार्मिक सौहार्द्र और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक माना जा रहा है. शुक्ला ने इस ऐतिहासिक स्थल की देखभाल के लिए पाकिस्तानी सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह प्रयास दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने में सहायक हो सकता है.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
लाहौर के प्राचीन क़िले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है लाहौर नाम भी उन्ही के नाम से है । वहाँ प्रार्थना का अवसर मिला । साथ में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी जो इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं । मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था । pic.twitter.com/XUhyP0ZC67
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) March 6, 2025
राजीव शुक्ला ने समाधि स्थल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, 'लाहौर के प्राचीन किले में भगवान राम के पुत्र लव की समाधि है. वहां प्रार्थना करने का अवसर मिला. पाकिस्तानी सरकार के जीर्णोद्धार कार्य के लिए धन्यवाद. उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BCCI Vice President Rajiv Shukla
लाहौर में भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर पहुंचे BCCI के बड़े अधिकारी, पाक मंत्री के साथ की पूजा-अर्चना