डीएनए हिंदी: 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) 'इंडिया द मोदी क्वेश्चन' पर देशभर में हंगामा भड़का है. विपक्ष, देशभर में इसकी स्क्रीनिंग रोकने से नाराज है, वहीं देशभर के छात्र संगठन इस डॉक्यूमेंट्री पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कुछ संगठन सरकार के साथ खड़े हैं, वहीं कुछ केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं. भारत ने कहा है कि यह डॉक्यूमेंट्री गलत है और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रही है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस डॉक्यूमेंट्री पर बीबीसी को जमकर घेरा है.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि गुजरात दंगों पर बीबीसी के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले लोगों ने ब्रिटिश अत्याचारों पर क्यों एक सिरीज नहीं बनाई है. उन्होंने कहा कि भारत अच्छा कर रहा है और विदेशी डॉक्यूमेंट्री निर्माता निराश महसूस कर रहे हैं.
BBC documentary: 'इंडिया द मोदी क्वेश्चन' पर दिल्ली से हैदराबाद तक सुलग रही आग, पढ़ें JNU में स्क्रीनिंग पर क्यों मची सियासी रार
'भारत से जलन में बन रही डॉक्यूमेंट्री'
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'भारत दुनिया भर में बहुत अच्छा कर रहा है इसलिए ये लोग निराश महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ब्रिटिश अत्याचारों पर एक डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाई? मुझे अपने ही कुछ लोगों के लिए दुख हो रहा है, क्योंकि वे न्यायपालिका के फैसले से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री पर भरोसा करते हैं.'
जेएनयू कैंपस में बवाल, पीएम मोदी पर डॉक्यूमेंट्री मोबाइल पर देख रहे छात्रों पर पथराव
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'यह वह समय है जब भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने के लिए खास समय क्यों चुना गया है. यह डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले भी वो लोग हैं जिन्होंने कहा था कि भारत टुकड़ों में बंट जाएगा और अपनी आजादी नहीं संभाल पाएगा.'
कहां-कहां डॉक्यूमेंट्री पर भड़का है बवाल?
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में भी हंगामा हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने 2002 के गुजरात दंगों पर बने बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय से भी 24 छात्रों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया था. भारत में ये डॉक्यूमेंट्री बैन है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्रिटिश अत्याचारों पर डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाती है, BBC पर भड़के केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद