डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज (Lathi Charge On Kanwadiye) करने वाले एसएसपी पर कार्रवाई हुई है. लाठीचार्ज के 3 घंटे के अंदर ही प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का प्रभारी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सीएम लाठीचार्ज एक्शन से खासे नाराज हैं. 11 अन्य अधिकारियों के तबादले की लिस्ट में बरेली एसएसपी का भी नाम है. हालांकि आनन-फानन में हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में भी हैरानी बनी हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से सीधे सेनानायक के पद पर भेजने को आम तौर पर कद छोटा करना या शंटिंग पोस्टिंग ही माना जाता है.

6 महीने में ही हो गया बरेली से प्रभाकर चौधरी का तबादला 
प्रभाकर चौधरी का बरेली से हटाकर 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ट्रांसफर कर दिया जाता है. उनकी जगह पर सीतापुर एसपी सुशील चंद्रभान घुले को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रियों पर लाठीचार्ज की हरकत से सीएम योगी आदित्यनाथ खासे नाराज हैं. चौधरी को 6 महीने पहले ही बरेली का एसएसपी बनाया गया था और अब फिर से उनका तबादला कर दिया गया है. दबे-छुपे लहजे में महकमे में इसे लेकर चर्चा चल रही है.

यह भी पढ़ें: बम धमाके से दहला पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा, 44 लोगों की मौत, 105 घायल

जिले का प्रभार छीनकर 32वीं पीएसी वाहिनी का प्रभार देना कद को घटाना है. कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं जिसमें कैंप लगाने से लेकर पानी पिलाने के लिए अस्थायी प्याऊ बनाना भी शामिल है. ऐसे में कांवड़ियों पर उनका लाठी चार्ज करना योगी सरकार को जमा नहीं और यह कार्रवाई हुई है. बरेली में कांवड़ियों और मुस्लिम पक्ष के बीच हंगामे के बाद स्थिति बेकाबू होने लगी थी और तब पुलिस कार्रवाई हुई.

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में बदल जाएगी सरकार अगर' शरद पवार ने MVA पर कही ये बात  

कांवड़िए और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद के बाद लाठीचार्ज 
रविवार की शाम कुछ कांवड़िए मुस्लिम इलाके से कांवड़ का जत्था निकालना चाहते थे. पहले इस मार्ग से यात्रा निकालने की अनुमति नहीं थी लेकिन कांवड़िए अड़ गए. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि बिना डीजे के कांवड़ यात्रा निकाल सकते हैं. इस पर कांवड़िए नहीं माने और हंगामा शुरू हो गया. जब पुलिस के मान-मनौव्वल का असर नहीं हुआ तो लाठीचार्ज का आदेश दिया गया था. हालांकि कांवड़ियों पर किया गया लाठीचार्ज एसएसपी के लिए तबादले का सौगात साथ लेकर आया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bareilly ssp prabhakar chaudhary transfer after lathi charge on kanwar-yatra yogi adityanath angry
Short Title
कांवड़ियों पर लाठी चार्ज करने वाले बरेली SSP नपे, 3 घंटे में ही हो गई शंटिंग पोस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prabhakar Chaudhary
Caption

Prabhakar Chaudhary 

Date updated
Date published
Home Title

कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करने वाले बरेली SSP नपे, 3 घंटे में ही हो गई शंटिंग पोस्टिंग