Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में उस वक्त तनाव फैल गया जब दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झगड़ा बढ़ गया. बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले में होली के कार्यक्रम की योजना बना रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया. युवकों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि दूसरे समुदाय की तरफ से उन्हें होली मनाने पर लाशें बिछाने की धमकी दी गई है.
क्या है मामला, समझें?
मिली जानकारी के मुताबिक, हजियापुर के रहने वाले लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश अपने मोहल्ले में होली के कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान मोहल्ले के ही अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा और आलम समेत कई अन्य युवक वहां पहुंचे और उन पर अचानक हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों में न केवल चारों युवकों से मारपीट की गई बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस मारपीट में दूसरे समुदाय के आरोपियों ने धमकी दी कि अगर होली मनाई तो लाशें बिछा देंगे. इस घटना में लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आईं. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. लक्ष्मण और उसके साथियों का कहना है कि हमलावर जानबूझकर होली से पहले इलाके में माहौल खराब करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें - Bareilly: धर्म की दीवार लांघ कर रचाई शादी, दानिया ने प्रेम को पाने के लिए छोड़ दिया सब कुछ, जानें पूरा मामला
छह के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस सतर्क है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. बारादरी थाने का मोहल्ला हजियापुर, जोगी नवादा, चकमहमूद मिश्रित आबादी का होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में आता है. बता दें, सावन के महीने में जोगी नवादा में कई बार बवाल हुआ था. यहां कांवड़ियों पर पथराव के दौरान फायरिंग तक हो गई थी. पुलिस को हालात काबू करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bareilly News: 'होली मनाई तो बिछा देंगे लाशें...' हिंदू समुदाय के लोगों पर हमला, तनाव की स्थिति, छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज