प्यार में कुर्बान होने वाली कहावत आपने सुनी होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी में इसका उलटा हुआ है. यहां एक शख्स इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती और प्यार के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए दिल्ली से बाराबंकी पहुंच गया. कहानी यहां तक तो ठीक थी, लेकिन मुलाकात के बाद उसके पास वापस लौटने के लिए किराये के पैसे नहीं बचे थे. इसके बाद उसने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और चारों ने मिलकर गर्लफ्रेंड के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
प्रेमिका के घर में ही कर डाली चोरी की वारदात
घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की है. यहां पुलिस ने स्थानीय निवासी रामविलास शुक्ल के घर चोरी की वारदात में शामिल चार लोगों को दिल्ली के अमन सिंह, सुधीर यादव, सादिक और बिहार निवासी धीरज राय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन चारों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इनमें से अमन सिंह की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए रामविलास शुक्ल की पोती से हुई थी. मुलाकात के बाद उसने अपने 3 साथियों को बुलाया और फिर घर में वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: China Pakistan Trade: China के अमीरों के बीच Pakistan के इस गधे का क्रेज, जानें क्या है यह पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि चारों दिल्ली में रहकर मैकेनिक और ऐसे छोटे-मोटे काम करते हैं. इन चारों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है. बाराबंकी आने के बाद इन्होंने दो और और घरों में भी लूटपाट के लिए कोशिश की थी. इनमें से एक घर ऐसा था जहां जल्द शादी होने वाली थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के विज्ञापन बोर्ड पर आसाराम की तस्वीर देख भड़के लोग, DMRC ने दी सफाई, Valentine Day से जुड़ा था मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर प्यार, दिल्ली से बाराबंकी पहुंचे आशिक ने गर्लफ्रेंड के घर में ही डाला डाका