डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार सुबह से एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. दूसरी तरफ, अनंतनाग में भी आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. हाल ही में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना और पुलिस के कई जवान शहीद हो गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह और सेना के अधिकारियों ने दो टूक चेतावनी दी है कि आतंकियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन इलाकों में मजबूत घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया, 'बारामूला जिले के हथलंगा में उरी के सीमावर्ती इलाके में आतंकवादियों और सेना और बारामूला पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है.' करीब 20 मिनट बाद एक अन्य पोस्ट में कश्मीर पुलिस ने बताया, 'मुठभेड़ में एक आतंवादी मारा गया. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.' यह एनकाउंटर ऐसे समय पर हो रहा है, जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को काबू में करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत के अलावा इन देशों में भी फैल रहा है निपाह वायरस, जानिए कितना है खतरा
चौतरफा घेरने की है तैयारी
रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतनाग में छिपे आतंकियों को पकड़ने और उनके ठिकानों से उन्हें निकालने के लिए ड्रोन से बमबारी की जा रही है और रॉकेट लॉन्चर भी दागे जा रहे हैं. सेना ने इस इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है और आतंकियों का खात्मा बिल्कुल करीब है. हालांकि, एक तरफ घना जंगल और दूसरी तरफ गहरी घाटियों की वजह से सेना को इस ऑपरेशन में मुश्किलें भी आ रही हैं लेकिन जवान पूरी तरह से डटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- LIC ने भारत सरकार को 1831 करोड़ रुपये क्यों दिए? जानिए वजह
कुछ ड्रोन अटैक के वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें ड्रोन से बम दागने के बाद एक आतंकी को भागता हुआ देखा जा सकता है. हालांकि, ये वीडियो आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसे ही एनकाउंटर में सेना के दो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर की जान चली गई थी. उसके बाद से ही सेना और पुलिस ने आतंकियों पर हर तरफ से हमला बोल दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बारामूला एनकाउंटर: अब तक तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी