उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक छोटी सी बात को लेकर शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां एक तंदूरी रोटी की वजह से दो युवकों की जान चली गई. दरअसल, शादी के दौरान तंदूरी रोटी को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया का थोड़ी देर में शादी का कार्यक्रम जंग के मैदान तब्दील हो गया. बाराती एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया और शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, घटना अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव की है. बलभद्रपुर गांव के निवासी रामजियावन वर्मा की बेटी की शनिवार को शादी थी. बारात बड़ी धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ पहुंची. सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. एक तरप शादी की रस्में निभाई जा रही थीं. दूसरी तरफ बारातियों को खाने के लिए बोल दिया गया. बाराती अपनी-अपनी प्लेट लेकर खाना खाने लगे. इस बीच तंदूर के पास रोटी के लिए खड़े 18 वर्षीय रवि कुमार उर्फ कल्लू और 17 साल के अशीष कुमार के बीच विवाद हो गया. दोनों पहले मैं लूंगा, मैं लूंगा की जिद पर अड़ गए.

शादी की खुशी का माहौल मातम में बदला
मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों की बीच मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों युवकों के करीबी भी झगड़े में कूद पड़े. देखते ही देखते झगड़ा लाठी-डंडों पर पहुंच गया. जिसमें दोनों युवक खून में लहूलुहान हो गए. इस हिंसक झगड़े में आशिष को तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रवि को घंभीर अवस्था में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. शादी की खुशी का माहौल एक रोटी के लिए मातम में बदल गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्मट के लिए भिजवा दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
baraatis clashed for tandoori roti 2 youths died in wedding ceremony Amethi uttar pradesh police
Short Title
'पहले मैं लूंगा...' तंदूरी रोटी को लेकर शादी में हुआ बवाल, 2 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

'पहले मैं लूंगा...' तंदूरी रोटी को लेकर शादी में हुआ बवाल, बारातियों में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 की मौत

Word Count
364
Author Type
Author