Bank Strike March 2025: अधिकतर लोगों के मन में एक सवाल खटक रहा है. वो ये है कि क्या आज बैंक खुलेंगे और अगर आज बैंक खुले हुए है तो क्या पहले की तरह काम काज हो रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं कि हम बैंक जाए और वहां से खाली हाथ ही वापस लौटना पड़े. दरअसल बैंक यूनिननों ने 24 और 25 मार्च को बैंक हड़ताल का ऐलान किया था. ये तय बात है कि अगर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो काम पर तो इसका असर पड़ेगा ही. हालांकि आज बैंको में ठीक तरह से काम काज हो रहा है.
सामान्य रूप से खुलेंगे बैंक
इसलिए क्योंकि बैंकों के कर्मचारियों ने इस हड़ताल को खत्म कर दिया है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) द्वारा 24-25 मार्च 2025 को प्रस्तावित बैंक हड़ताल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार आज बैंकिंग सर्विस पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. हड़ताल कैंसिल होने के बाद 24 मार्च को देशभर में सामान्य रूप से पहले की तरह ही बैंक खुलेंगे.
यह भी पढ़ें: Canada Elections: 28 अप्रैल को होंगे कनाडा में आम चुनाव, नए PM मार्क कार्नी का बड़ा ऐलान, जानें ट्रंप क्यों बने वजह
आइए जानते है कि क्या है बैंक कर्मियों की मांगे
अब जानते हैं कि बैंक कर्मियों की इस हड़ताल के पीछे कारण क्या था. दरअसल इसके पीछे कई कारण है. बैंक कर्मचारियों के लिए हफ्ते में पांच दिन वर्किंग कराना है. ये मांग पिछले काफी समय से पेंडिंग है. कॉन्ट्रेक्ट वाले कर्मचारियों को रगुलर करने की मांग भी काफी पुरानी है. वर्कलोड कम करने के लिए सभी स्तरों पर नई भर्ती की आवश्यकता भी जताई जा रही है. वित्त मंत्रालय के नए परफॉर्मेंस रिव्यू और इंसेंटिव सिस्टम को हटाने की मांग भी की जा रही है. इतना ही नहीं सरकारी हस्तक्षेप को कम कर बैंको को स्वतंत्रता देने की भी मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में गुजराती मूल के पिता-बेटी की हत्या, दोनों पर ताबड़तोड़ बरसाई गईं गोलियां, जानें क्या है कारण?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bank Strike March 2025
Bank Strike March 2025: क्या आज खुलेंगे बैंक, 24 और 25 मार्च की हड़ताल का क्या हुआ? जाने से पहले जान पढ़ें खबर