भारत और बांग्लादेश के कूटनीतिक रिश्तों को लेकर बीते कई दिनों से तनातनी जारी है. अब बांग्लादेश की एक और हरकत सामने आई है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वें वर्षगांठ पर आयोजित विशेष समारोह में बांग्लादेश शामिल नहीं होगा. इसे बांग्लादेश मौसम विभाग (BMD) के अधिकारियों ने अनावश्यक विदेश यात्रा बताया है और सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध का हवाला दिया है. बता दें, भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत अन्य पड़ोसी देशों को अविभाजित भारत सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन बांग्लादेश ने इस आयोजन में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. पाकिस्तान कार्यक्रमें भाग लेगा. 

भारत ने पड़ोसी देशों को भेजा आमंत्रण
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, IMD के 150 साल पूरे होने पर 14 जनवरी को दिल्ली के मंडपम में एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है. इस सेमिनार के लिए आईएमडी ने कई पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव के साथ-साथ मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया था. पाकिस्तान ने तो अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है, लेकिन, बांग्लादेश ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया. 

बांग्लादेश ने क्या कहा?
बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने एक महीने पहले आईएमडी से निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है. इस्लाम ने बीडीन्यूज 24 को बताया कि आईएमडी ने हमें अपनी 150वीं वर्षगांठ समारोह में आमंत्रित किया है. हम अच्छे संबंध बनाए रखते हैं और उनके साथ सहयोग करना जारी रखते हैं. हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं क्योंकि सरकार द्वारा वित्तपोषित गैर-जरूरी विदेशी यात्राओं को सीमित करने की बाध्यता है.


यह भी पढ़ें - Rohit Sharma Press Conference: रोहित शर्मा की बांग्लादेश सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या बोले कप्तान


 

क्या हैं IMD की जिम्मेदारियां?
ब्रिटिश काल के दौरान 1875 में स्थापित आईएमडी के 15 जनवरी को 150 वर्ष पूरे हो जाएंगे. इसकी स्थापना 1864 में कलकत्ता में आए चक्रवात और 1866 और 1871 में मानसून की लगातार विफलता के बाद हुई थी. आईएमडी की जिम्मेदारी आम जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए मौसम और जलवायु संबंधित डेटा, जानकारी व पूर्वानुमान को आम लोगों और संबंधित एजेंसियों के साथ नियमित तौर पर जानकारी साझा करना है.  बता दें, कार्यक्रम में भारत के वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष स्मारक सिक्के का अनावरण किया जाएगा और गणतंत्र दिवस परेड में एक विशेष झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Bangladesh will not participate in the celebration of 150 years of IMD gave this reason while Pakistan agreed
Short Title
IMD के 150 साल पूरे होने के जश्न में शामिल नहीं होगा बांग्लादेश, बताई यह वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईएमडी
Date updated
Date published
Home Title

IMD के 150 साल पूरे होने के जश्न में शामिल नहीं होगा बांग्लादेश, बताई यह वजह, वहीं, पाकिस्तान ने...

Word Count
440
Author Type
Author