Bangladesh MP Missing: बांग्लादेश के सांसद भारत में लापता होने की खबर सामने आ रही है. उनके पीए का कहना सांसद अनवारुल अजीम अनार भारत आने के दौरान लपाता हो गए हैं. उनसे अब किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनका फोन नंबर, व्हाट्सएप नंबर भी बंद आ रहा है. पीए के मुताबिक, बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार अपना इलाज कराने के लिए भारत आए थे. उनकी लास्ट लोकेशन भारत में बिहार के मुजफ्फरपुर की मिली है. इसके बाद अभी तक उनका कुछ अता-पता नहीं है.
11 मई को इलाज के लिए भारत आए थे सांसद
बांग्लादेशी सांसद के पीए के मुताबिक, सांसद अनवारुल अजीम अनार बीती 11 मई को इलाज के लिए भारत गए थे. 13 मई से उनसे संपर्क टूट गया है. अब्दुर रऊफ ने बताया कि सांसद ने पहले दो दिनों तक अपने परिवार और पार्टी के सदस्यों के साथ संपर्क बनाए रखा था. बांग्लादेशी सांसद की बेटी मुमताहिन फिरदौस डोरिन ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूस शाखा (Detective Branch) से अपने पिता और सांसद को खोजने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-गुजरात ATS का बड़ा एक्शन, अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
अंतिम लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिली
बताते चलें कि उनकी बेटी ने पिता के गुम होने के मामले पर डीबी प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हारुन-या-रशीद से मुलाकात की है. डीबी पुलिस ने अपने बयान में कहा कि वे सांसद अजीम को खोजने के लिए भारतीय पुलिस के साथ काम कर रहे हैं. उनके भारतीय मोबाइल फोन नंबर का अंतिम लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिली है. बता दें कि अनवारुल अज़ीम अनार बांग्लादेश के जेनैदाह-4 निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार सांसद चुने गए थे.
नाश्ता करने के बाद निकले थे बाहर
सांसद अनवारुल अज़ीम अनार ने 12 मई को दर्शना-गेडे सीमा के जरिए भारत में एंट्री की थी. वहां गोपाल नाम के व्यक्ति के घर रुके थे. अगले दि वो नाश्ता करने के बाद घर से निकल गए थे. उन्हें शाम को घर लौटना था, लेकिन वो लौटे नहीं. इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो रहा है. सांसद की बेटी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इसकी जानकारी दी गई है. अभी तक उनके बारें किसी भी तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इलाज कराने भारत आया बांग्लादेशी सांसद लापता, बिहार के इस शहर में मिली लास्ट लोकेशन