बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे हमले (Bangladesh Hindus Attack) के विरोध में भारत ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है. भारत सरकार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कई बार दोहराई है. इस बीच बांग्लादेश की नई सरकार विवाद कम करने के बजाय इसे बढ़ाने में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है. पश्चिम बंगाल में चिकेन नेक एरिया सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है. बांग्लादेश ने यहां पर टर्किश ड्रोन तैनात कर दिए हैं. बांग्लादेश ने इसी साल तुर्की से 12 ड्रोन खरीदे हैं. ये ड्रोन अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) बायरकतार TB2 हैं और इनकी मारक क्षमता तीव्र मानी जाती है.
भारतीय सेना भी सतर्क, हर हरकत पर रख रही नजर
बांग्लादेश की बॉर्डर एरिया में गितिविधियों पर भारत सरकार की भी नजर है. भारतीय सेना ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और बांग्लादेश के हर कदम पर मुस्तैदी से नजर रखे हुए है. शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद से बांग्लादेश में चरमपंथी ताकतें काफी सक्रिय हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने बांग्लादेश बॉर्डर पर अपनी सक्रियता तेज कर दी है. पड़ोसी देश की हर हरकत पर सेना नजर रख रही है.
यह भी पढे़ं: Sambhal violence: संभल हिंसा में सामने आया विदेशी कनेक्शन! जुमे की नमाज को लेकर शहर में हाई अलर्ट
बांग्लादेश में बढ़ रही चरमपंथियों की सक्रियता
खुफिया एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिल रहे हैं कि बांग्लादेश में चरमपंथी ताकतें लगातार सक्रिय हो रही हैं. कट्टर संगठनों की सक्रियता पहले से कहीं ज्यादा हावी हो गई हैं. इन इनपुट को देखते हुए भारत सरकार और सेना दोनों अलर्ट हैं. सीमा पार की गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सेनाएं और एजेंसी भी अलर्ट हैं. बांग्लादेश की आर्थिक निर्भरता भारत पर बहुत ज्यादा है. ऐसे में सीमा पर बढ़ रहे विवाद बड़ा असर डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: MSP की गारंटी से लेकर पूरा कर्ज माफ, जानें किन मांगों को लेकर दिल्ली कूच को तैयार किसान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangladesh दिखा रहा भारत को आंख, 'चिकन नेक' एरिया में तैनात किए KILLER UAV, भारतीय सेना भी सतर्क