Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार की राजधानी बर्मा था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई. नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में कंपन महसूस हुआ, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.
शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. झटके दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद सहित कई इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए और कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. हालांकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
EQ of M: 7.2, On: 28/03/2025 11:50:52 IST, Lat: 21.93 N, Long: 96.07 E, Depth: 10 Km, Location: Myanmar.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/Yu9tQjs9oI
सतर्कता बरतने की अपील
विशेषज्ञों के मुताबिक, 7.2 तीव्रता का भूकंप काफी शक्तिशाली होता है और इसके झटके दूर-दूर तक महसूस किए जा सकते हैं. इस तरह की आपदाओं से बचाव के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है.
बैंकॉक में भरभराकर गिरी बहुमंजिला इमारत
सोशल मीडिया पर एक अधूरे निर्माणाधीन इमारत के गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक ट्वीट में दावा किया गया कि बैंकॉक में गिरी इस इमारत की पहचान की पुष्टि हो गई है. एक X यूजर ने बताया कि भूकंप के कारण मलबे में तब्दील हुई यह इमारत दरअसल देश के ऑडिटर जनरल कार्यालय (OAG) की निर्माणाधीन ऑफिस थी. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कई अन्य वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बैंकॉक में आई तबाही की झलक देखने को मिल रही है. थाईलैंड के आपदा निवारण विभाग ने कहा है कि इस भूकंप के झटके देश के लगभग सभी हिस्सों में महसूस किए गए.
Massive Earthquake in South East Asia, 7.7 on the richter scale.
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) March 28, 2025
Scary Visuals from Bangkok received from friends. 😲
Prayers for everyone! #Earthquake pic.twitter.com/R8Wu99M4mQ
भूकंप के समय खुद को कैसे बचाएं?
- अगर आप घर के अंदर हैं, तो तुरंत सुरक्षित जगह खोजें. बाहर जाने का मौका मिले तो खुले मैदान में पहुंचे , लेकिन अगर यह संभव न हो तो मजबूत टेबल या बेड के नीचे छिप जाएं. कंपन खत्म होने तक वहां रहें.
- अगर टेबल या डेस्क उपलब्ध नहीं है, तो अपने सिर और चेहरे को हाथों से ढक लें और कमरे के किसी कोने में बैठ जाएं ताकि चोट लगने की संभावना कम हो.
- दरवाजे की चौखट, टेबल या बेड के नीचे सुरक्षा के लिए सही जगह हो सकती है.
- खिड़कियों, शीशों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें, क्योंकि कंपन के दौरान इनके गिरने की संभावना होती है.
17 फरवरी को दिल्ली-NCR में आए थे भूकंप के झटके
बीते 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे आए 4.0 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को हिला कर रख दिया था. झटकों की वजह से कई लोग आधी रात में ही नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए. कुछ सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे घबराहट का माहौल बन गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bangkok Earthquake
थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप का तांडव, भरभराकर गिरी बहुमंजिला इमारत, Video में कैद हुआ खौफनाक मंजर