डीएनए हिंदी: Bangalore News- बेंगलूरु (Bengaluru) में नम्मा मेट्रो ट्रेन लाइन के कंस्ट्रक्शन से एक बार फिर हादसा हो गया है. सेंट्रल बेंगलूरु में एक सड़क पर बृहस्पतिवार को ट्रैफिक चलने के दौरान अचानक सिंकहोल बन गया, जिससे वाहन आपस में टकरा गए और एक बाइक सवार को गंभीर चोट आई है. यह घटना शहर के सेंट्रल बिजनेस एरिया में ब्रिगेड रोड पर शूले सर्किल के करीब हुई है. इस सड़क के करीब ही BMRCL की तरफ से नम्मा मेट्रो (Namma Metro) की टनल बन रही है. सड़क के अचानक धंसने के लिए इस टनल के निर्माण को ही जिम्मेदार माना जा रहा है. यह घटना सड़क के करीब लगे CCTV में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कर्नाटक के हुबली में हुई गले में माला डालने की कोशिश
पुलिस कर्मियों ने दिखाई फुर्ती, वरना होते कई एक्सीडेंट
सड़क के धंसने पर बाइक सवार के गिरते ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल सतर्कता दिखाई. अशोक नगर ट्रैफिक पुलिस के 4 पुलिसकर्मियों एएसआई महालिंगैया, इंस्पेक्टर गणेश और कांस्टेबल संजीवप्पा व महंतेश सड़क धंसते ही वहां खड़े हो गए. उन्होंने कंस्ट्रक्शन साइट से ग्रीन कवर जुटाकर सिंकहोल को चारों तरफ से ढक दिया और वहां चेतावनी वाले बोर्ड लगा दिए. उनकी इस सतर्कता की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
Karnataka | A portion of a road caved in at Ashok Nagar in Bengaluru amid ongoing work related to metro construction underground. pic.twitter.com/2cyLJUIvwS
— ANI (@ANI) January 12, 2023
पढ़ें- Vande Bharat: विशाखापट्टनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, खिड़की का शीशा टूटा, देखें Video
दो दिन पहले मेट्रो पिलर से हुई थी मां-बेटे की मौत
नम्मा मेट्रो के कंस्ट्रक्शन के कारण एक्सीडेंट की यह पहली घटना नहीं है. 10 जनवरी को एक महिला और उसके नाबालिग बच्चे के ऊपर नागावाड़ा एरिया में कंस्ट्रक्शन का पिलर गिर जाने से उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद शहर में मेट्रो कंस्ट्रक्शन और सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध की लहर चली थी. महिला के पति और बेटी को भी चोट आई थीं, लेकिन वे अब खतरे से बाहर हैं. नम्मा मेट्रो और कर्नाटक सरकार ने उनके परिवार को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा मेट्रो कंस्ट्रक्शन से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जा रही है.
Karnataka | Two people dead in under-construction Metro pillar collapse near Nagavara on the outer ring road in Bengaluru pic.twitter.com/zvRB2sbG0Z
— ANI (@ANI) January 10, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेंगलूरु में मेट्रो कंस्ट्रक्शन से फिर एक्सीडेंट, सड़क पर अचानक बना सिंकहोल, भिड़ गए वाहन