डीएनए हिंदी: देश के सबसे लंबे हाथी दांत वाले हाथी भोगेश्वर की मौत हो चुकी है. रविवार सुबह बांदीपुर  जंगल के गुंदेरे क्षेत्र में उसे मृत पाया गया था. भोगेशवर की उम्र 60 साल की थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मौत स्वाभाविक है और किसी तरह की कोई आशंका या साजिश के संकेत नहीं है. 

सैलानियों के लिए था आकर्षण केंद्र
भोगेश्वर की मौत की वजह बढ़ती उम्र से जुड़े कारण बताए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम के दौरान  भोगेश्वर के शरीर पर किसी तरह की किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं. कुछ दिनों से उसकी सेहत में भी गिरावट महसूस की जा रही थी. 

पिछले कई दशकों से बांदीपुर टाइगर रिज़र्व फारेस्ट में सैलानियों के बीच भोगेश्वर आकर्षण का केंद्र रहा है. रिजर्व घूमते हुए जब भी सैलानियों की नज़र उस पर पड़ती थी, लोगों के लिए उसके लंबे दांत हमेशा आश्चर्य और कौतुहुल का विषय होते थे.

हमेशा पर्यटकों का रहा आकर्षण

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हाथियों के लिए भी आते हैं पर्यटक 
बांदीपुर टाइगर रिजर्व में देश भर से पर्यटक वन्य जीवन का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इसकी शुरुआत साल 1974 में की गई थी. हालांकि, यहां कई वन्य जीव हैं लेकिन अक्सर लोग हाथियों की अलग-अलग प्रजाति देखने के लिए भी यहां पहुंचते हैं. 

भोगेश्वर हाथी की चर्चा तो पूरे देश में थी. अपने लंबे हाथी दांत की वजह से वह भीड़ में रहते हुए भी अलग से पहचान में आ जाता था.

यह भी पढ़ें: मुस्लिम संगठन का बड़ा बयान, कहा- नूपुर को माफ करो, ओवैसी के खिलाफ लाएंगे फतवा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bandipur elephant bhogeshwar with longest Tusks died at age of 60
Short Title
Bandipur National Park में सबसे लंबे दांत वाले हाथी भोगेश्वर की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हाथी भोगेश्वर
Caption

हाथी भोगेश्वर

Date updated
Date published
Home Title

Bandipur National Park में सबसे लंबे दांत वाले हाथी भोगेश्वर की मौत