डीएनए हिंदी: देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 4 साल पहले सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के इस्तेमाल को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की शपथ ली थी. अब अब 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है.

इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCAN) का कहना है कि दुनिया में हर साल 300 मिलियन मीट्रिक टन (MT) प्लास्टिक का उत्पादन होता है, जिसमें से 14 मिलियन मीट्रिक टन (MT) समुद्र में फेंक दिया जाता है.

भारत में कितने प्लास्टिक कचरे का होता है उत्पादन?

भारत में  सालाना 3.5 मिलियन मीट्रिक टन और रोजाना करीब  9,588 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरे का उत्पादन होता है. टॉक्सिक लिंक्स (Toxics Link) NGO का कहना है कि दिल्ली में 2,30,525 टन प्रति वर्ष (TPA) प्लास्टिक कचरा पैदा होता है. वहीं हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुड़गांव और फरीदाबाद में 5% प्लास्टिक कचरा एसयूपी है.

3.5 लाख मिलियन मैट्रिक टन सालाना

9,589 मिलियन मैट्रिक टन रोजाना

सिंगल यूज्ड प्लास्टिक.

रीसाइक्लिंग प्रोसेस

30%(2,876 MT)प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग होता है.

70%(6,712 MT)प्लास्टिक वेस्ट फेंक दिया जाता है.

किन उत्पादों पर लगा है बैन?

ईयर बड्स, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडिया, थर्मोकोल की सजावट सामग्री, कप, प्लेट, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रां, ट्रे, मिठाई के डिब्बे की पैकेजिंग में यूज होने वाली फिल्म, सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक बैनर, 75 माइक्रोन से पतली कैरीबैग. 

क्या होती है Single Use Plastic, 1 जुलाई से किन चीजों पर लग जाएगा बैन, क्या होगा असर, जानें सब कुछ


प्लास्टिक बैन नियम का उल्लंघन करने मिलेगी ये सजा

ईपी अधिनियम के तहत 5साल तक की जेल या 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या  दोनों हो सकते हैं. लगातार उल्लंघन करने पर रोजाना ₹5000 तक अतिरिक्त जुर्माना बढ़ाया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ban on identified Single Use Plastic Items all details you need to know
Short Title
एक प्लास्टिक की थैली करा सकती है 5 साल की जेल, 1 लाख का भरना पड़ेगा जुर्माना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्लास्टिक कचरे को खत्म करने पर है केंद्र सरकार का जोर.
Caption

प्लास्टिक कचरे को खत्म करने पर है केंद्र सरकार का जोर.

Date updated
Date published
Home Title

एक प्लास्टिक की थैली करा सकती है 5 साल की जेल, 1 लाख का भरना पड़ेगा जुर्माना