डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Rail Accident) में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है. CBI ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरूण कुमार महांतो, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार को अरेस्ट किया है.
गौरतलब है कि बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में 292 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. हादसा बालासोर के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हुआ था. यहां 2 जून की शाम करीब 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसकी चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी. जिससे बड़ी दुर्घटना हो गई. इसमें 1,000 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. जांच एजेंसी करीब दो महीने से हादसे वजह जानने की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें- चुनावी राज्यों में BJP की नई टीम का ऐलान, भूपेंद्र यादव को MP तो प्रह्लाद जोशी को राजस्थान की कमान
CBI इन धाराओं के तहत किए गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, अनुभाग अभियंता मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी बालासोर जिले में तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा कि तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
Balasore train accident | CBI has arrested 3 people, senior Section engineer Arun Kumar Mohanta, section engineer Mohammad Amir Khan & technician Pappu Kumar, under sections 304 and 201 CrPC pic.twitter.com/EkXTYFHncd
— ANI (@ANI) July 7, 2023
बाहानगा बाजार के विकास के लिए 1 करोड़
वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार और उसके आस-पास के गांवों के विकास के लिए एक करोड़ रुपये अवंटित किए हैं. यहां हाल में हुए भीषण रेल हादसे में 293 लोगों की जान चली गई थी. अधिकारियों ने बताया कि मंत्री ने पिछले महीने स्थानीय लोगों के साथ हुई बातचीत के आधार पर उक्त राशि की मंजूरी दी है. केंद्र सरकार द्वारा दिए गए कुल 1.55 करोड़ रुपये में से एक करोड़ रुपये बाहानगा बाजार और उसके आस-पास के गांवों के विकास के लिए हैं. उन्होंने कहा कि शेष स्वीकृत राशि का उपयोग जिले में विकास योजनाओं के लिए किया जाएगा. जून में अपनी यात्रा के दौरान मंत्री ने ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए स्थानीय लोगों की प्रशंसा की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बालासोर ट्रेन हादसे में CBI का बड़ा एक्शन, सेक्शन इंजीनियर समेत 3 रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार