डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में सियासी हलचल का दौर अभी जारी है. आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है. उद्वव ठाकरे के जन्मदिन से पहले उनकी भाभी स्मिता ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की बहू और फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद कहा कि एकनाथ शिंदे "पुराने" शिवसैनिक हैं.
शिवसेना में विद्रोह के बाद स्मिता ठाकरे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मिलने वाली ठाकरे परिवार की पहली सदस्य हैं. शिंदे के 39 विधायकों के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह के कारण पिछले महीने महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई थी. एकनाथ शिंदे से मुलाकात को लेकर स्मिता ठाकरे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी.
पढ़ें- Uddhav Thackeray Birthday: उद्धव के जीवन का सबसे मुश्किल जन्मदिन, कैसे बचाएंगे पिता की विरासत?
दक्षिण मुंबई में सरकारी अतिथि गृह 'सहयाद्री' में एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, "एकनाथ शिंदे एक पुराने शिवसैनिक हैं जो मुख्यमंत्री बन गए हैं. मैं यहां उन्हें बधाई देने आई हूं. मैं उन्हें और उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं इसलिए मैं आज उनसे मिली."
पढ़ें- Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर आज रहेगी देश की नजर, आपका जानना बेहद जरूरी
Shivsena में बगावत के बारे में पूछे जाने पर स्मिता ने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानती हैं क्योंकि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और राजनीति में नहीं हैं. स्मिता ने कहा, "मैं राजनीति में नहीं हूं. मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानती." वह 1995-99 के दौरान शिवसेना में एक शक्तिशाली शख्सियत थीं. स्मिता बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं.
पढ़ें- उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया मेघालय का भाजपा नेता, वेश्यालय चलाने का है आरोप
इनपुट- PTI/भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में फिर हलचल? Eknath Shinde से मिलीं बाल ठाकरे की बहू स्मिता