प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर का शिलान्यास किया. इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे. धीरेंद्र शास्त्र ने ऐलान किया है कि इस कैंसर हॉस्पिटल का एक वार्ड पीएम मोदी की मां हीराबेन के नाम पर होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मेरी माताजी से भी मुलाकात की.
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि यह 100 बेड का कैंसर हॉस्पिटल होगा. जिसमें गरीब मरीजों का फ्री इलाज किया जाएगा. इसे बनाने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है. इसमें अत्याधुनिक मशीनें होंगी और एक्सपर्ट डॉक्टर होंगे. बागेश्वर धाम सरकार ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि गढ़ा गांव में प्रधानमंत्री के आने से इस क्षेत्र की स्थिति बदलेगी.
पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में आयोजित समारोह में रिमोट के जरिए कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया. इससे पहले उन्होंने बागेश्वार धाम स्थित बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूरत करते रहे हैं. अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है.
यह भी पढ़ें- किसान की बेटी ने बिहार को मखाना के मामले में शीर्ष पर ले जाने का दिया आइडिया, शिवराज बोले-खत्म हो जाएगी भाषणबाजी
भजन, भोजन और निरोगी जीवन का मिलेगा आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि इस कैंसर संस्थान के निर्माण से बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा. हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया. हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई सारी घोषणाएं की हैं. इनमें दवाओं को सस्ता की घोषणा भी शामिल है. अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi and dhirendra krishna shastri
बागेश्वर धाम ने क्या दिया PM मोदी को रिटर्न गिफ्ट? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया