यूपी के बदायूं में मौजूद जामा मस्जिद इन दिनों विवाद की वजह से सुर्ख़ियों में है. हिंदू पक्ष की तरफ से इसे हिंदू मंदिर बताया गया है. आपको बताते चलें कि संभल के बाद बदायूं की जामा मस्जिद भी अब विवादों के घेरे में है. पहले संभल की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने वहां मंदिर होने का दावा किया था. इसको लेकर हिंदू पक्ष की ओर से कोर्ट में याचिका दाखिल किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने एक टीम बनाकर इसकी जांच के आदेश दिए. उसके बाद टीम यहां जांच के लिए आई थी, जिसका स्थानीय भीड़ ने भारी विरोध किया था, उसके बाद पुलिस और भीड़ के बीच हिंसक झड़प हुई थी. अब बदायूं की जामा मस्जिद पर भी हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया जा रहा है. इस मामले को लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से यूपी सरकार पर निशाना साधा गया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या सब कहा?
इस विवाद पर बोलते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ओर से कहा गया हैं कि 'यूपी के बदायूं की जामा मस्जिद को भी निशाने पर लिया गया है. इसको लेकर साल 2022 में कोर्ट केस दर्ज हुआ था. इसको लेकर अब आगामी सुनवाई 3 दिसंबर को की जाएगी. ASI के साथ यूपी की सरकार भी इस मामले में पार्टी है. दोनों को 1991 एक्ट के तहत अपना पक्ष रखना होगा.'
ये भी पढ़ें: AAP विधायक Naresh Balyan की गिरफ्तारी पर BJP हमलावर, 'केजरीवाल के राज़दार...'
'आने वाली नस्लें AI की स्टडी की जगह ASI की खुदाई में लग जाएंगी'
ओवैसी ने आगे कहा कि 'शर पसंद हिंदुत्ववादी संगठने किसी भी सीमा तक जा सकती है. देश में शांति स्थापित करने के लिए इनको रोकना बेहद आवश्यक हैं. भारत में कम्युनल हारमोनी बनाकर रखना आवश्यक है, नहीं तो आने वाली नस्लें AI की स्टडी की जगह ASI की खुदाई में लग जाएंगी.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'AI की पढ़ाई छोड़ ASI की खोदाई में लग जाएंगी नस्लें', बदायूं जामा मस्जिद विवाद पर ओवैसी का बड़ा बयान