मुंबई के मशहूर कारोबारी और एनसीपी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddiqui Murder) में शूटर शिवकुमार ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद उनकी मौत की पुष्टि के लिए वह खास तौर पर लीलावती अस्पताल भी गया था. आरोपी शूटर को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले यूपी के बहराईच से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने हत्याकांड से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
गोली मारने के बाद अस्पताल में आधे घंटे तक रुका रहा
मुंबई पुलिस आरोपी शिवकुमार गौतम से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'आरोपी ने बताया कि गोली मारने के बाद वह वहां से भाग गया और अपनी शर्ट बदली थी. इसके बाद वह वापस हत्याकांड वाली जगह पर गया और वहां उसने लोगों का हंगामा और दूसरी हलचल देखी. जब उसे पता चला कि बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया है, तो वह वहां गया. उसने हॉस्पिटल में लगभग 30 मिनट का वक्त बिताया और उसे पता चला कि अब एनसीपी नेता की बचने की उम्मीद न के बराबर है. इसके बाद वह लीलावती अस्पताल से निकलकर स्टेशन गया था.'
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में खतरे में है सिद्धारमैया सरकार? बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप
हत्या के बाद वैष्णो देवी जाने का बना रहा था प्लान
शूटर शिवकुमार गौतम ने बताया कि पहले की तय योजना के मुताबिक मर्डर के बाद उन सबको वैष्णो देवी जाना था. मुंबई से पहले उज्जैन जाते और फिर वहां से वैष्णो देवी के लिए निकलना था. हालांकि, दो शूटर पकड़े गए जिसकी वजह से वह पुणे भाग गया और वहां से फिर उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में बैठ गया था. आरोपी ने यह भी कहा कि हत्याकांड से पहले और घटना वाले दिन तक हर डिटेल पर खुद लॉरेंस बिश्नोई नजर रख रहा था.
यह भी पढ़ें: रेप कर महिला के शरीर में ठोंकी कीलें, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी दरिंदगी देख कांपे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बाबा सिद्दीकी के शूटर का खुलासा, 'मौत की खबर पक्की करने के लिए गया था अस्पताल'