एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Murder) की हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. शनिवार को गोली मारकर उनकी हत्या की गई और अब तक की जांच में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. 15 दिन पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. सरकार की तरफ से सिद्दीकी को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी. उनकी सुरक्षा में एक कॉन्स्टेबल रहता था. हत्याकांड के वक्त वह कहां था, फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चला है.
घटना वाली जगह पर नहीं थे CCTV
बाबा सिद्दीकी के मर्डर को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी. गोली चलाने वाले हमलावरों ने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था. हत्याकांड के वक्त सारी स्ट्रीट लाइट्स बुझा दी गई थीं और उस जगह पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था. बांद्रा के खेरवाड़ी जंक्शन इलाके में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. बाबा सिद्दीकी की कार बुलेटप्रूफ थी, लेकिन इसके बाद भी गोली शीशे से अंदर घुस गई. पुलिस का अनुमान है कि हमलावरों ने अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौल का इस्तेमाल किया था.
यह भी पढ़ें: Baba Siddique के बुलावे पर इकट्ठा हो जाता था पूरा बॉलीवुड, कभी कराया था इन दो सुपरस्टार्स का पैचअप
हत्या के लिए दशहरे का दिन चुना गया था, क्योंकि इस दिन शहर में जगह-जगह विजय जुलूस निकाले जाते हैं. जमकर आतिशबाजी होती है और शोर भी रहता है. हत्याकांड के पीछे बिश्नोई गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में रविवार को ही बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कौन थे Baba Siddique, घड़ी मैकेनिक का बेटा, दाउद इब्राहिम से थे कथित रिश्ते, क्यों हुई अब हत्या?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इधर चलते रहे पटाखे और उधर बाबा सिद्दीकी पर बरसी गोलियां, मर्डर के लिए थी पूरी तैयारी