डीएनए हिंदी: योगगुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) महिलाओं को दिए अपने बयान के कारण फिर विवादों में घर गए हैं. अहम बात यह है कि जिस समय उन्होंने विवादित बात की तो उस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) भी मंच पर था. रामदेव ने पुणे में आयोजित एक योग शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं. उनके इस बयान पर अब दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है और योगगुरू की निंदा की है.
दरअसलस, रामदेव की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने रामदेव के विवादित बयान की निंदा करते हुए एक वीडियो साझा किया है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, "महिलाओं का अपमान करने वाली टिप्पणी के लिए रामदेव को माफी मांगनी चाहिए."
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएँ आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफ़ी माँगनी चाहिए! pic.twitter.com/1jTvN1SnR7
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 26, 2022
पाकिस्तान को चुकाना है 1 अरब डॉलर का कर्ज, जानिए कैसे करेगा इतने पैसे का जुगाड़
स्वाति मालीवाल ने की आलोचना
स्वाति मालीवाल ने रामदेव के बार पर ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने महिलाओं पर स्वामी रामदेव की टिप्पणी अशोभनीय और निंदनीय है. इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेवजी को इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए!"
भड़क उठे संजय राउत
गौरतलब है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की और पूछा कि अमृता फडणवीस ने टिप्पणी किए जाने पर विरोध क्यों नहीं किया. संजय राउत ने कहा है कि जब राज्यपाल शिवाजी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के गांवों को कर्नाटक ले जाने की धमकी देते हैं और अब जब भाजपा प्रचारक रामदेव महिलाओं का अपमान करते हैं तो सरकार चुप रहती है. क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली में गिरवी रखी है?
आफताब के नार्को टेस्ट की प्रक्रिया शुरू, सोमवार को उगलेगा श्रद्धा की हत्या के सारे राज!
बयान पर गर्म हुई सियासत
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मांग की है कि रामदेव के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. साथ ही अपने ट्वीट में सीएम एकनाथ शिंदे समेत डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया है. ऐसे में महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक रामदेव के महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है जिसमें रामदेव से लेकर बीजेपी बैकफुट पर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिलाओं पर योग गुरु रामदेव ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गया हंगामा, DCW ने भेज दिया नोटिस?