डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच महा विकास अघाड़ी सरकार में शामिल तीनों दलों ने उद्धव ठाकरे की कुर्सी बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है. शिवसेना के बागी विधायक इस समय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी के एक होटल में कैंप कर रहे हैं. तीनों ही दल इस समय किसी भी तरह होटल के अंदर विधायकों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं. सोमवार को मणिपुर के शिवसेना अध्यक्ष एम टॉम्बी सिंह ने होटल में जाने का प्रयास किया था तब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया था. अब एनसीपी यूथ विंग की तरफ से गुवाहाटी के होटल के बाहर पोस्टर लगाकर एकनाथ शिंदे गुट को गद्दार करार दिया गया है.

एनसीपी की यूथ विंग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने मंगलवार सुबह गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल के बाहर फिल्म बाहुबली के उस सीन वाले पोस्टर लगाए जिसमें कट्टपा बाहुबली को पीछे से मारते दिखाई दे रहे हैं. इन पोस्टरों में शिवसेना के बागी विधायकों को गद्दार बताया गया है.इन पोस्टरों पर एनसीपी यूथ विंग की तरफ से लिखा गया है, "सारा देश देख रहा है, गुवाहाटी में छिपे गद्दारों को,माफ नहीं करेगी जनता, ऐसे मक्कारों को." एक अन्य पोस्टर में एनसीपी द्वारा कहा गया है, "रेडिसन ब्लू के बिल से नहीं, महाराष्ट्र की वीर भूमि में आकर बात होगी."

पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: भावुक हुए उद्धव ठाकरे! बागी विधायकों को कहा भाई और बहन

यूथ विंग अध्यक्ष ने विरोध को बताया जायज
गुवाहाटी के होटल के बाहर एनसीपी यूथ विंग द्वारा लगाए गए पोस्टरों को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा, "मैं वहां पर मौजूद नहीं था. असम के हमारे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर विरोध किया है. ये विरोध जायज़ है, बागी विधायक चलती हुई महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं. ये शिवसेना का आंतरिक मसला है, लेकिन इस प्रकरण में महाराष्ट्र की जनता का बहुत नुकसान हो रहा है. सारे विकास के काम प्रभावित हो रहे हैं. सरकार को अस्थिर कर मराठी जनता को धोखा देने वाले जनप्रतिनिधियों को मुंबई से लेकर गुवाहटी तक हर स्तर पर विरोध का सामना करना ही पड़ेगा."

पढ़ें- 'चौकीदार, रिक्शा वालों और पान वालों को हमने विधायक, मंत्री बनाया, उन्होंने हमें धोखा दिया'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Baahubali Movie posters put by NCP outside Radisson Blu Hotel Guwahati Eknath Shinde
Short Title
NCP यूथ विंग ने एकनाथ शिंदे को बताया 'गद्दार', होटल के बाहर लगाए Baahubali वाले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एनसीपी यूथ विंग ने एकनाथ शिंदे गुट को बताया गद्दार
Caption

एनसीपी यूथ विंग ने एकनाथ शिंदे गुट को बताया गद्दार

Date updated
Date published
Home Title

गुवाहाटी में होटल के बाहर लगाए Baahubali वाले पोस्टर, NCP यूथ विंग ने एकनाथ शिंदे को बताया 'गद्दार'