आजमगढ़ जिले में बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड का आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू आजमगढ़ पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. दरअसल, पुलिस उसे गुजरात से आजमगढ़ ले जा रही थी इसी दौरान उसने पुलिस से बाथरुम जाने का बहाना बनाया और फरार हो गया. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. फरार आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
क्या है पूरा मामला
मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी बसपा नेता निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी रहे पूर्व प्रधान कलामुद्दीन 15 फरवरी 2021 को मुख्यालय से वापस लौट रहे थे. तभ घात लगाए आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी. इसी हत्याकांड का आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार चल रहा था. पुलिस को खबर लगी कि वो गुजरात में है. ऐसे में स्थानीय पुलिस की एक टीम गुजरात रवाना हो गई.
ये भी पढ़ें-UP: 13 साल की नाबालिग से रेप, हाथ-पांव बांधकर मुंह में ठूसा कपड़ा, फिर अलमारी के ऊपर फेंका
टीम आरोपी को लेकर ट्रेन से आजमगढ़ के लिए वापस आ रही थी. तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जब पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी जिले के अधिकारियों को दी तो महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
लापरवाही की वजह से भागा आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर और टीम के ऊपर जांच बिठा दी गई है. आजमगढ़ पुलिस ने गुजरात के अमरावती थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: बाथरूम जाने का बहाना देकर 25 हजार का इनामी बदमाश फरार, गुजरात से आजमगढ़ ला रही थी पुलिस