डीएनए हिंदी: लखनऊ (Lulu Mall) में जिस लुलु मॉल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किया था वो परिसर में नमाज पढ़ने के चलते विवादों में आ गया है. ऐसे में मॉल की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. इस पूरे विवाद के बीच सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने कभी लुलु  मॉल नहीं देखा है और उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. 

इस विवादित मसले पर आजम ने कहा, हमने ना लुलु देखा, "न लोलु देखा. हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं. जो लोग जाते हैं उनसे पूछिए आजम खां यहीं नहीं रुके." आजम ने आगे कहा, "यह भी कोई बात हुई. केवल लुलु लोलो टुलु टोलो। बस लुलु लुलु हो रहा है. ऐसा लगता है जैसे और कोई काम ही नहीं है."

Congress MLA के विवादित बयान से बढ़ी पार्टी की मुसीबत, बोले- नेहरू, इंदिरा और सोनिया के नाम पर बनाया खूब पैसा 

इससे पहले भी लुलु मॉल को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम ने योगी सरकार पर हमला बोला था और उन्होंने यह तंज कसा था कि योगी सरकार ने अच्छा  किया कि मस्जिदों में पाबंदियां नहीं लगाई. उन्होंने कहा कि यह कम है कि हर मस्जिद में पाबंदी नहीं लगी है. हर इबादतगाह में पाबंदी नहीं लगी है. यह कोई नई बात नहीं है. यह वो हैं जिसकी उम्मीद की जाती है. इसमें कुछ भी अप्रत्याशित नहीं है.

Draupadi Murmu की जीत के बाद आया यशवंत सिन्हा का पहला रिएक्शन, बोले-उम्मीद करता हूं कि...

आपको बता दें कि आजम खान लगातार योगी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. उन्होंने हिजाब विवाद से लेकर लाउडस्पीकर के विवाद में भी योगी सरकार को निशाने पर लिया था और अब लुलु मॉल के विवाद पर भी आजम खान ने योगी सरकार को घेर लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Azam Khan's strange statement on LULU Mall controversy we have neither seen Lulu, nor Lolo
Short Title
LULU Mall विवाद पर आजम खान का अजीबो-गरीब बयान, बोले- हमने न लूलू देखा, न लोलो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Azam Khan's strange statement on LULU Mall controversy we have neither seen Lulu, nor Lolo
Date updated
Date published
Home Title

LULU Mall विवाद पर आजम खान का अजीबो-गरीब बयान, बोले- हमने न लूलू देखा, न लोलो