डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. रामपुर में नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रचार के दौरान आजम खान ने सरेआम कहा कि अगली बार जब सरकार बदलेगी तो मौजूदा सरकार से लंबी लाइन खींचेगी. आजम खान ने बीजेपी और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सरकार में जितने जुल्म हुए हैं, अगली सरकार में इससे लंबी लाइन खिंचेगी. उन्होंने भीड़ से सवाल पूछा कि ये लंबी लाइन कौन खींचेगा? आजम खान के इस सवाल पर जनता का जवाब आया- आजम खान!
आजम खान सोमवार को रामपुर के नालापार में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'अगली सरकार आएगी तो तवे से रोटी पलट जाएगी. नालापार वालों जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों के दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं, यही खड़े होकर इसी बूट से तुम्हे सैल्यूट किया करेंगे.'
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 9 साल पुराने मामले में कार्रवाई पर लगाई रोक
आजम ने इशारों में पूछा- मतलब तो समझ ही गए होगे?
रामपुर के पूर्व सांसद और विधायक आजम खान ने सभा में आई भीड़ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, 'देखो ये अधिकारी तो उनके साथ हैं, जिनकी सरकार है. अब इन्हें मालूम हो गया है कि यहां तक नेता ज्यादती करा सकते हैं, अब इससे ज्यादा आगे आने वाली सरकार कराएगी. समझ तो गए होगे हमारा मतलब, देखो यह इतनी लाइन खींच गई अब जब सरकार बदलेगी तो इससे लंबी लाइन खींचेगी.'
सपा नेता ने भीड़ से सवाल किया लंबी लाइन कौन खींचेगा जवाब में लोगों ने कहा- 'आजम खान'. गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में लंबे समय तक सीतापुर जेल में बंद रहे और पिछले साल ही उनकी रिहाई हुई. रामपुर की एक स्थानीय अदालत द्वारा भड़काऊ भाषण देने के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद रामपुर से खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई. इसके अलावा स्वार विधानसभा सीट से 2022 में विधायक चुने गए उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम की सदस्यता भी एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद समाप्त हो गई है.
यह भी पढ़ें- अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद्द, मुख्तार अंसारी फैमिली को एक और बड़ा झटका
आजम खान ने कहा कि जिन लोगों ने यह समझ लिया है कि हुकूमत करने का पट्टा लिखवा कर आए हैं तो उन्हें यह भी समझना चाहिए कि अच्छे लोग नहीं रहे तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे. उन्होंने आगे कहा, 'हमने इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी का दौर देखा है और उनकी हालत क्या हुई सभी जानते हैं.' सपा नेता ने कहा कि कुदरत का इंतकाम बहुत सख्त है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आजम खान ने सरेआम दी धमकी, 'जब यूपी में सरकार बदलेगी तो बीजेपी से ज्यादा ज्यादती कराएगी'