Ayushman Yojana in Delhi: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. भाजपा ने सरकार बनने से पहले संकल्प पत्र में जितने वादे किए. उन्हें पूरा करने के लिए रणनीति बना रही है. इसी कड़ी में सबसे पहला का दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करना है. पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को हरी झंडी दिखा दी है. वहीं, दिल्ली की 533 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (U-AAM) में अपग्रेड किया जाएगा. अब सवाल ये है कि आखिर आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू कैसे होगी और मोहल्ला क्लीनिक का कायापलट कितने दिनों में हो जाएगा.
आगे बढ़ने से पहले समझ लें आयुष्मान योजना?
आयुष्मान योजना (PMJAY) की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. देश के अधिकतर राज्यों में इस योजना को लागू भी कर दिया. 50 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख के मुफ्त मेडिकल इंश्योरेंस का लाभ उठा रहे हैं. मगर दिल्ली वालों के लिए यह योजना लागू नहीं थी. अब दिल्ली में भी आयुष्मान कार्ड बन सकेगा. पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान इसकी घोषणा की थी कि दिल्ली में 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा.
दिल्ली में कैसे लागू होगी आयुष्मान योजना?
विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली सरकार आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए दो तरीके अपना सकती है. पहला तरीका ट्रस्ट मॉडल है, जिसमें राज्य सरकार की स्टेट अथॉरिटी सीधे अस्पताल से सर्विस खरीदती है. दूसरा तरीका, बीमा मॉडल है. इसमें किसी भी बीमा कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है. वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से अधिकारियों की दिल्ली में आयुष्मान योजना को लेकर ट्रेनिंग शुरू हो गई है. कैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा उसके लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है .
दिल्ली में कितने लोगों को फायदा
दिल्ली को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां 6.54 गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलेगा. वहीं, 70 साल तक की उम्र के 4.5 लाख परिवारों को भी इस योजना का हिस्सा बनाया जाएगा.
मोहल्ला क्लीनिक का 30 दिन में कायाकल्प
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली की 553 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए 30 दिनों का लक्ष्य रखा गया है. यानी 30 दिनों के भीतर दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लीनिक आरोग्य मंदिर में बदल जाएंगे. यह जानकारी राजौरी गार्डन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी. उन्होंने कहा मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा जाएगा, ताकि वे लोगों की सेवा के वास्तविक केंद्र बन सकें.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद BJP देगी 'मोहल्ला क्लीनिक' को नया नाम, आयुष्मान योजना पर भी होगा बड़ा फैसला
क्या बोलीं मुख्यमंत्री?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने शहर में स्वास्थ्य योजना लागू नहीं होने दी, जिससे लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाया था. उन्होंने कहा, 'पिछली सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को रोक दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरे देश में लागू किया और अब हमने इसे दिल्ली के लिए मंजूरी दे दी है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली में इन दो तरीकों से लागू होगी आयुष्मान योजना, 553 मोहल्ला क्लीनिक को लेकर रेखा सरकार का ये है नया प्लान