डीएनए हिंदी: Shri Ram Janmabhoomi- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को भव्य बनाने के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. यह मंदिर अपनेआप में अद्भुत दिखाई दे, इसके लिए आधुनिक तकनीकों हर संभव उपयोग किया जा रहा है. इसी कारण अब इस मंदिर में लगने वाली रामलला की मूर्ति की ऊंचाई बढ़ाए जाने की तैयारी है. यह काम उस तकनीक का बेहतर उपयोग करने के लिए किया जा रहा है, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तैयार की है. इस विशेष तकनीक के चलते हर साल रामनवमी के दिन सूरज की किरणें सीधे रामलला की मूर्ति के माथे का अभिषेक किया करेंगी. हालांकि अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि रामलला की मूर्ति की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी या नहीं, लेकिन इसे लेकर गहन मंथन शुरू हो गया है.

पढ़ें- इस दिन होगा Ram Mandir का भव्य उद्घाटन, गृहमंत्री अमित शाह ने लगाई तारीख पर मुहर

साढ़े आठ फुट तक की जाएगी मूर्ति की ऊंचाई

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (shri ram janmabhoomi teerth kshetra Trust) के सदस्य के मुताबिक, इसरो ने रामलला की मूर्ति की ऊंचाई कम से कम साढ़े आठ फुट रखने की सलाह दी है. इसके बाद ही उसकी तकनीक से सूर्य की किरणें रामलला की मूर्ति के माथे का अभिषेक करेंगी. सदस्य के मुताबिक, इस मुद्दे पर बुधवार को हुई ट्रस्ट की कार्यकारिणी बैठक में गहन चर्चा भी की गई है. इस बैठक में देश भर से जाने-माने शिल्पकारों को भी बुलाया गया था.

पढ़ें- Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सुनवाई से हटे CJI चंद्रचूड़, जानिए क्या है मामला

मूर्ति बैठी हो या खड़ी, इस पर भी चर्चा

अभी तक यह भी तय नहीं है कि रामलला की मूर्ति बैठी हुई अवस्था में स्थापित की जाएगी या मूर्ति का खड़ा स्वरूप रखा जाएगा. सदस्य के मुताबिक, अधिकतर मूर्तिकारों ने बैठी के बजाय खड़ी हुई प्रतिमा पर ही जोर दिया है. उनका कहना है कि रामलला का 5 वर्ष तक का बाल स्वरूप खड़ी अवस्था में बनाया जा सकता है. रामलला के विग्रह का मॉडल बनाने की जिम्मेदारी ओडिशा के पद्म विभूषित मूर्तिकार सुदर्शन साहू, देश के सबसे बड़े मूर्ति विशेषज्ञ वासुदेव कामत, गुलबर्गा के रमैया वाडगेर और पूणा के वाडनेकर आदि को दी गई है.

पढ़ें- शादीशुदा महिला के प्रेमी और दोस्त ने बनाया मर्डर का खौफनाक प्लान, 35 बार घोंपा चाकू, जंगल में मिली लाश

1 जनवरी, 2024 को हो सकता है उद्घाटन

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की संभावित तारीख भी केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बता दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में एक जनसभा के दौरान बताया कि राम मंदिर का निर्माण 1 जनवरी, 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही उसका उद्घाटन कर दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ayodhya Ram Mandir updates Shri Ram statue would be more than 8 feet long for thsi special reason
Short Title
Ayodhya Ram Mandir: रामलला की मूर्ति की बढ़ेगी हाइट, जानिए अब कितनी ऊंची होगी और
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ayodhya temple 22 crore rupees cheque bounce donated for construction of ram mandir
Date updated
Date published
Home Title

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की मूर्ति की बढ़ेगी हाइट, जानिए अब कितनी ऊंची होगी और क्यों