राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह के मौके पर अयोध्या में शनिवार से आयोजन शुरू हो गए हैं. हिंदू तिथि गणना के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह मनाई जा रही है. शनिवार (11 जनवरी) से14 जनवरी तक इस मौके पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सदियों की तपस्या और त्याग के बाद संभव हुआ है.
PM Modi ने दी देशवासियों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर वर्षगांठ समारोह की बधाई देशवासियों को दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' पोस्ट में पीएम ने आगे लिखा कि राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में प्रेरणा बना है. उन्होंने कहा कि सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष के बाद मंदिर बना है और राम मंदिर भारतीयों के लिए आध्यात्मिक गौरव है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए PM Modi ने दिया मंत्र, जानें कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को क्या संदेश दिया
इस खास मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट के सोशल मीडिया हैंडल से भी देशवासियों को बधाई दी गई है. गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी हैं.
यजुर्वेद पाठ के साथ शुरू हुआ समारोह
वर्षगांठ समारोह की शुरुआत शनिवार सुबह को यजुर्वेद के पाठ से हुई है. दोपहर 12:20 बजे भगवान की भव्य आरती के बाद रामलला को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया है. मंदिर परिसर में आमंत्रित अतिथियों के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए भी रामकथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सीता रसोई में हर श्रद्धालु को प्रसाद दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 3 दिनों के लिए सभी VIP पास कैंसल, दर्शन का समय भी बढ़ाया गया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ram Mandir First Anniversary: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर PM Modi का खास संदेश, 'सदियों का त्याग...'