अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा द्वादश कार्यक्रम की तैयारी के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं. इसे देखते हुए 11 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए दर्शन का समय डेढ़ घंटे बढ़ाया गया है. इसके अलावा, आरती और सुगम दर्शन के लिए सभी वीआईपी पास निरस्त कर दिए गए हैं. अब रामलला के दर्शन श्रद्धालु 14 जनवरी तक सुबह 6 बजे से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक कर सकेंगे.
विशिष्ट अतिथियों के भी फोन ले जाने पर बैन
राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को फोन लेकर जाने की मनाही है. प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों और आमंत्रित अतिथियों के भी फोन लेकर जाने पर प्रतिबंध लागू किया जा रहा है. यह प्रतिबंध सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर लागू किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि वीआईपी पास निरस्त कर दिए गए हैं. 14 जनवरी तक के लिए आरती और सुगम दर्शन के लिए जारी वीआईपी पास मान्य नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक, दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
अंगद टीले पर सामान्य श्रद्धालुओं के लिए कार्यक्रम
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. सीता रसोई से सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क प्रसाद मिलेगा. इसके अलावा, सभी आरती श्रृंगार, मध्याह्न राजभोग, संध्या और शयन आरती में सभी श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर होने वाले अभिषेक का दर्शन भी आम श्रद्धालु कर सकेंगे. इस खास मौके पर 5 जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, लेकिन आम श्रद्धालु अंगद टीले पर होने वाले कार्यक्रमों का ही आनंद ले पाएंगे. कार्यक्रमों में भजन, राम जन्मकथा से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है.
यह भी पढ़ें: AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत, आत्महत्या या हत्या पुलिस जांच में जुटी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 3 दिनों के लिए सभी VIP पास कैंसल, दर्शन का समय भी बढ़ाया गया