डीएए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण शुरू हो गया था. अयोध्या में ही मस्जिद निर्माण के लिए जगह दी गई है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट मस्जिद का निर्माण करवा रहा है. अब इस ट्रस्ट ने बताया है कि मस्जिद निर्माण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा. दूसरी तरफ, राम मंदिर निर्माण का काम भी दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा. मस्जिद के साथ ही अस्पताल और लाइब्रेरी भी बनाई जानी है. इस मस्जिद का नाम 'धन्नीपुर अयोध्या मस्जिद' (Dhannipur Ayodhya Masjid) होगा. बता दें कि बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद पर फैसला सुनाने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मस्जिद के लिए जमीन देने का आदेश दिया था.

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया है. ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने रविवार को बताया, 'हमें इस महीने के आखिर तक अयोध्या विकास प्राधिकरण से मस्जिद, अस्पताल, सामुदायिक रसोई, पुस्तकालय और रिसर्च सेंटर का नक्शा मिल जाने की उम्मीद है. उसके फौरन बाद हम मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू कर देंगे. वैसे तो फाउंडेशन मस्जिद के साथ बाकी चीजों का भी निर्माण शुरू कराएगी लेकिन क्योंकि मस्जिद छोटी है इसलिए उसके जल्द बनकर तैयार हो जाने की संभावना है. हालांकि, इसके निर्माण की कोई समय सीमा नहीं तय की गई है मगर उम्मीद है कि अगले एक साल के अंदर (दिसंबर 2023 तक) हम मस्जिद का ढांचा तैयार कर लेंगे.'

यह भी पढ़ें- मुश्किल में फंसी BJP की गाड़ी को मिला कांग्रेस का साथ, AAP ने कहा - ILU-ILU 

धन्नीपुर अयोध्या मस्जिद होगा नाम
अतहर हुसैन ने बताया कि मस्जिद और अन्य सुविधाओं का निर्माण उसी डिजाइन के अनुरूप किया जाएगा जो ट्रस्ट ने पहले जारी किया था. उन्होंने बताया कि मस्जिद का नाम 'धन्नीपुर अयोध्या मस्जिद' होगा जबकि मस्जिद और अन्य सभी सुविधाओं के पूरे परिसर को 'मौलवी अहमदुल्लाह शाह कॉम्पलेक्स' के तौर पर जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि अहमदुल्लाह शाह महान स्वतंत्रता सेनानी थे. 

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाने की बात कही है. संभावना है कि मस्जिद का निर्माण भी इसी समय तक पूरा हो जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पिछली 25 अक्टूबर को बताया था कि मंदिर का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा और जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन शुरू कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- 'Ladakh में क्या हो रहा है' पर बोले आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे- चीन कहता कुछ है और करता कुछ है 

2019 में आया था बाबरी विवाद पर फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर, 2019 को अयोध्या के अरसे पुराने मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल की 2.77 एकड़ जमीन मंदिर बनाने के लिए हिंदू पक्ष को देने का आदेश दिया था. साथ ही मुसलमानों को अयोध्या में ही किसी प्रमुख स्थान पर मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अयोध्या जिला प्रशासन ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या की सोहावल तहसील स्थित धन्नीपुर गांव में जमीन दी थी. बोर्ड द्वारा मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने इस जमीन पर एक मस्जिद के साथ-साथ एक अस्पताल, सामुदायिक रसोई पुस्तकालय और एक रिसर्च सेंटर के निर्माण का फैसला किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ayodhya dhannipur masjid to complete by end of 2023 with ram mandir construction
Short Title
राम मंदिर के साथ ही अयोध्या में बन जाएगी धन्नीपुर मस्जिद, अस्पताल और लाइब्रेरी भ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अयोध्या के धन्नीपुर में बनेगी मस्जिद
Caption

अयोध्या के धन्नीपुर में बनेगी मस्जिद

Date updated
Date published
Home Title

राम मंदिर के साथ ही अयोध्या में बन जाएगी धन्नीपुर मस्जिद, अस्पताल और लाइब्रेरी भी बनेगी