अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में इस वक्त भारी भीड़ पहुंच रही है. महाकुंभ में हिस्सा लेने आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या भी आ रहे हैं. सोमवार को मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. पुलिस ने भी अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मचाने के लिए इरादतन कुछ शरारती तत्वों ने ड्रोन गिराने का काम किया है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. श्रद्धालुओं की भारी संख्या की वजह से अयोध्या में जाम की स्थिति बनी हुई है. पूरे शहर में भीड़ का सैलाब नजर आ रहा है.
बड़ी संख्या में राम मंदिर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
महाकुंभ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर भी पहुंच रहे हैं. सोमवार को श्रद्धालुओं की कतार मंदिर परिसर में लगी हुई थी, तभी अचानक एक ड्रोन आकर गिर गया था. इस ड्रोन को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही अपने कब्जे में ले लिया और इस मामले की जांच चल रही है. हालांकि, मंगलवार को भी भारी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है.
यह भी पढ़ें: Bangladesh News: 'मैं लौटूंगी और शहीदों की मौत का बदला लूंगी', अंतरिम सरकार पर शेख हसीना का वार
पुलिस सूत्रों का कहना है कि श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मचाने के उद्देश्य से यह हरकत की गई है. इसके बाद मंदिर परिसर और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि, श्रद्धालुओं की भारी संख्या की वजह से अयोध्या शहर में जनसैलाब उमड़ा हुआ नजर आ रहा है. पूरे शहर में जाम जैसे हालात बने हुए हैं और आम लोगों के लिए शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाना मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'कुछ बड़ा होने वाला है', विदेश मंत्री एस जयशंकर का चीन को डायरेक्ट मैसेज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राम मंदिर परिसर में दिखा ड्रोन
अयोध्या में राम मंदिर में भगदड़ की रची जा रही थी साजिश? मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने के बाद अलर्ट