बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और भारत सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने बांग्लादेश के मामलों में मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए और साथ ही इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बांग्लादेश को जवाब देने में सक्षम नहीं है.
क्या बोले शंकराचार्य
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार बेहद गंभीर समस्या है. वहां के मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुओं पर हो रहे हमले चिंताजनक हैं. बांग्लादेश आज भले ही एक अलग देश है, लेकिन पहले वो पाकिस्तान था और उससे भी पहले भारत का हिस्सा था. हम हिंदू उनके साथ जुड़े हुए हैं और इसलिए उनकी स्थिति पर हमें चिंता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम भारत सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि वह बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचारों को रोकने के लिए कदम उठाएगी, लेकिन अफसोस की बात यह है कि समय बीतता जा रहा है और भारत सरकार अब तक इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है. यह एक गंभीर सोचने की बात है कि हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर सही प्रतिक्रिया देने में सक्षम नहीं हो पा रही है.'
इंडिया गठबंधन को लेकर कही जरूरी बात
इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर शंकराचार्य ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह गठबंधन के भीतर का मामला है और इसमें केवल गठबंधन में शामिल दल ही निर्णय ले सकते हैं कि कौन उनका नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा, 'यह मामला उनके विचार और निर्णय का है, जिसमें कोई बाहरी व्यक्ति टिप्पणी नहीं कर सकता.'
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति
इस बीच, मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर डेमोक्रेसी, प्लुरलिज्म एंड ह्यूमन राइट्स (सीडीपीएचआर) ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में अगस्त 2024 में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 150 से अधिक हिंदू परिवारों पर हमले हुए हैं, कई घरों को आग के हवाले किया गया है और लगभग 20 मंदिरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं हुई हैं.
यह भी पढ़ें - बाज नहीं आ रहा बांग्लादेश, अब भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान, जलाई गईं जयपुरिया चादरें, तनाव के बीच रिश्ते
सुनामगंज में हिंदू समुदाय पर हमले की घटना
बांग्लादेश के उत्तरी क्षेत्र सुनामगंज जिले में हाल ही में हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों और लोकनाथ मंदिर पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 150 से 170 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. इसमें 12 नामजद आरोपी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हिंदुओं पर हमलों को लेकर चिंतित अविमुक्तेश्वरानंद, मोदी सरकार पर उठाए गंभीर सवाल