डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी पर हिमस्खलन हुआ है जिसमें 28 लोग फंस गए हैं. ये सभी लोग प्रर्वतारोहण का प्रशिक्षण ले रहे थे. नेहरू पर्वतारोहण इंस्टीट्यूट के प्रिसिंपल कर्नल बिष्ट ने बताया कि हिमस्खलन में फंसे 28 लोगों में से 10 के शव बरामद कर लिया है. अन्य 18 लोगों की तलाश जारी है. NDRF, SDRF, सेना और ITBP के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
वहीं, उत्तराखंड SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि द्रौपदी की डंडा-2 पर्वत चोटी पर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. इसके बावजूद NIM पर्वतारोहण प्रशिक्षुओं को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के माध्यम से रेस्क्यू का प्रयास जारी है.
Uttarakhand SDRF Commandant Manikant Mishra tells ANI that there is continuous heavy snowfall on Draupadi's Danda-2 mountain peak. Despite this, recce efforts are underway through IAF helicopters to rescue NIM mountaineering trainees.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2022
NIM दे रहा था ट्रेनिंग
हिमस्खलन में फंसे सभी लोग नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से प्रर्वतारोहण की ट्रेनिंग ले रहे थे.NIM की निगरानी में ही 22 सितंबर से द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा था. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हिमस्खलन में लोगों में से 8 को रेस्क्यू कर लिया गया है. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- LAC पर कब सामान्य होंगे हालात? वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने बताया
भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरकाशी क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों के लिए IAF द्वारा तैनात 2 चीता हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. वायुसेना ने अपने हेलीकॉप्टरों के बेड़े को किसी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से मांगी मदद
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन होने वजह से फंसे लोगों को निकालने के लिए रक्षा मंत्री से मदद मांगी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस संदर्भ में उनकी बात भी हुई है. उन्होंने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से वार्ता कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है. सभी को सुरक्षित निकालने हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है."
Uttarakhand | SDRF teams leave from Sahastradhara helipad in Dehradun to rescue the trainees trapped in an avalanche in Draupadi's Danda-2 mountain peak pic.twitter.com/kYRRgLAwwh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Uttrakhand: उत्तरकाशी में हिमस्खलन में फंसे 28 लोग, 10 के शव बरामद, 18 की तलाश जारी