पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ करने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके पार्टी में शामिल होने के बाद से पटपड़गंज सीट की चर्चा तेज हो गई है. अब तक इस सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते आए हैं. वह दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री भी रहे हैं. हालांकि, अब चर्चा है कि यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) ओझा को उम्मीदवार बना सकती है. ऐसे में भविष्य में मनीष सिसोदिया की पार्टी में क्या भूमिका होगी, इसको लेकर भी अटकलें शुरू हो गई हैं.
पटपड़गंज सीट से अवध ओझा का टिकट कन्फर्म?
पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा कि चुनाव लड़ाने का फैसला पार्टी ही लेगी. हालांकि, सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि उनका पटपड़गंज सीट से टिकट पक्का है. मनीष सिसोदिया 2020 में इस सीट से बमुश्किल 2,500 वोटों से जीत पाए थे. इस बार उन्हें किसी और सीट से उतारा जा सकता है. 10 साल की एंटी इनकंबेंसी से निपटने के लिए केजरीवाल कई विधायकों के टिकट काट सकते हैं और कुछ के सीट भी बदली जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: नोएडा कूच कर रहे किसान, Delhi-Noida बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
पटपड़गंज में इस बार चुनाव मुश्किल?
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री रहते हुए भी मनीष सिसोदिया को पिछले चुनाव में कड़ी टक्कर मिली थी. पटपड़गंड के इलाके में उत्तराखंड और पूर्वांचल के लोगों की बड़ी आबादी है. मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में एक साल से ज्यादा वक्त तक जेल में बिताना पड़ा था. इस वजह से उनकी क्षेत्र में गैर-मौजूदगी रही थी. बीजेपी इसे अहम मुद्दा बना सकती है. इन सब पक्षों को देखते हुए नए विकल्प के तौर पर अवध ओझा को उतारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में 5 दिसंबर तक लागू रहेंगी ग्रैप-4 की पाबंदियां, SCourt ने सरकारों को लगाई फटकार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Avadh Ojha को पटपड़गंज की सीट से AAP बना सकती है उम्मीदवार, मनीष सिसोदिया का अब क्या होगा?