डीएनए हिंदी: Noida Auto Expo- ग्रेटर नोएडा में इस समय 16वां ऑटो एक्सपो (Greater Noida Auto Expo) चल रहा है, जिसमें बहुत सारी कंपनियों ने अपने नए कार मॉडल उतारे हैं. इनमें सबसे ज्यादा जोर इलेक्ट्रिक कारों पर है. अब एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की गई है, जिसके बारे में सुनकर आप कहेंगे कि इसे ही घर लाना है. दरअसल इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए किसी बिजली के प्लग की नहीं बल्कि सूरज की रोशनी की जरूरत होती है. जी हां, ये देश की पहली सोलर एनर्जी से चलने वाली कार है. इसे पुणे के एक व्हीकल स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने पेश किया है और इसका नाम ईवा (EVA) रखा है.
45 मिनट में चार्ज होकर चलेगी 250 किलोमीटर
ऑटो एक्सपो में ईवा कार का प्रोटोटाइप पेश किया गया है. यह साइज में टाटा की नैनो कार जितनी बड़ी है. इसमें भी नैनो की तरह दो ही दरवाजे हैं. इसमें 14 Kwh का बैटरी पैक लगा है, जिसे सोलर पैनल से चार्ज किया जा सकता है. इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन है, जिससे यह महज 45 मिनट में चार्ज हो जाती है. एक बार चार्ज होने के बाद यह 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. चार्जिंग के लिए इसकी छत में ही सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो दूर से देखने पर डबल टोन बॉडी जैसा ही लुक देते हैं.
This is a prototype of India's first solar-powered electric car, according to automaker start-up Vayve Mobility pic.twitter.com/9VpOh6bA0B
— Reuters (@Reuters) January 12, 2023
सामान्य प्लग से भी कर सकते हैं चार्ज
सूरज की रोशनी नहीं होने पर या रात के समय इसे सामान्य स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिकल आउटलेट से भी चार्ज कर सकते हैं. स्टैंडर्ड बिजली प्लग के जरिये चार्ज करने पर इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगेंगे. EVA कार 3060 mm लंबी, 1150 mm चौड़ी, 1590 mm ऊंचाई है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है.
एक्टिव लिक्विड कूलिंग मोटर से चलती है
EVA में एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम है. इसके लिए 6 kw का लिक्विड-कूल्ड PMSM मोटर इसमें दिया गया है. इस कार में रिवर्स कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा इस कार में मोनोकॉक चेसिस, ड्राइवर साइड एयरबैग और IP-68 पॉवरट्रेन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं. एपल व एंड्रॉयड कनेक्टिविटी सिस्टम भी इस कार में है. साथ ही पैनारॉमिक सनरूफ भी दिया गया है.
A glimpse into unleashing the future of urban mobility by Mr. IV Rao at #AutoExpo2023
— Vayve Mobility (@VayveMobility) January 12, 2023
Join us from 13th-18th Jan to know more!
📍Delhi Auto Expo, Noida- Hall 5, Booth E16#VayveMobility #EvaUnveiling #Evalaunch pic.twitter.com/QzTjK69Kmd
एक किलोमीटर का खर्च आता है 80 पैसे
इस कार को चार्ज करने में सोलर पैनल यूज होता है. ऐसे में इसे फुल चार्ज करने का खर्च ज्यादा नहीं आता है. स्टैंडर्ड कंडीशंस में इस कार को एक किलोमीटर चलाने का खर्च महज 80 पैसे ही आता है. इस कार को कंपनी ने साल 2024 तक बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सूरज से चार्ज होती है, 80 पैसे में चलती है एक किमी, ये है देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार