महाराष्ट्र (Maharashtra) में छावा फिल्म से शुरू हुआ विवाद अब बढ़कर औरंगजेब की कब्र तक पहुंच गया है. बजरंग दल और वीएचपी (VHP) ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर सरकार कब्र नहीं हटाती है, तो बाबरी जैसा अंजाम हो सकता है. इसके बाद प्रदेश सरकार ने कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी है. हिंदूवादी संगठनों ने कब्र हटाने के लिए विरोध का ऐलान किया है. संगठनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुगल बादशाह की कब्र हटाने के लिए हम कारसेवा करेंगे. बता दें कि अयोध्या में बाबरी ढांचा को ढहाने के लिए भी कारसेवा शब्द का ही इस्तेमाल किया गया था. सरकार ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए स्टेट रिजर्व पुलिस को कब्र के पास तैनात किया है.
हिंदूवादी संगठनों ने विरोध का किया ऐलान
महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. अब बजरंग दल और वीएचपी (VHP) ने मुगल बादशाह की कब्र हटाने के लिए राज्य में आंदोलन का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के एमएलसी अबु आजमी को औरंगजेब पर की गई टिप्पणी के बाद पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित किया गया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी औरंगजेब की कब्र प्रदेश में होने पर सवाल उठा चुके हैं. यह सारा विवाद छावा फिल्म की सफलता के बाद शुरू हुआ है.
यह भी पढ़ें: UP News: सरकार से लिया पैसा, लेकिन जमीन पर कभी नहीं खुले 219 मदरसे, भ्रष्टाचार का बड़ा खेल आया सामने
हिंदू संगठनों ने दी कारसेवा की चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र-गोवा क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने राज्य भर में आंदोलन की बात करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो औरंगजेब की तारीफ करने में जुटे हैं. यह नहीं भूलना चाहिए कि इस मुगल बादशाह ने हिंदुओं पर अत्याचार किए थे. यहां तक कि इस क्रूर व्यक्ति ने अपने पिता और भाइयों के साथ भी अत्याचार किया था. ऐसे क्रूर व्यक्ति की कब्र महाराष्ट्र में नहीं होनी चाहिए. हिंदू संगठनों ने बाबरी की घटना की तरह कारसेवा करने की भी चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill Protest: वक्फ बिल के खिलाफ सड़क पर उतरा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जंतर मंतर पर जुटी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

औरंगजेब कब्र विवाद पर महाराष्ट्र में घमासान
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर बढ़ा बवाल, बजरंग दल-VHP ने दी बाबरी जैसे अंजाम की धमकी