Manoj Muntashir on Aurangzeb: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर सिसायत चल रही है. छत्रपति संभाजीनगर जिले में बनी मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग उठ रही है. इस मांग का समर्थन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी किया है. अब मशहूर बॉलीवुड राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने वीडियो जारी कर नया विवाद छेड़ दिया है. 

क्या है मनोज मुंतशिर की मांग
मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा, 'आज पूरे देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी महाराज नगर में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए. मैं इस मांग के खिलाफ हूं. मेरा यह मानना है कि औरंगजेब की कब्र कभी नहीं हटनी चाहिए.

इसकी वजह बताते हुए मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा, 'जब हम हिन्दू श्रीराम जन्मभूमि की लड़ाई कोर्ट में लड़ रहे थे, तो शांतिप्रिय समाज के कुछ लोग हमें ज्ञान देते थे कि भगवान तो कण-कण में हैं तो फिर श्रीराम मंदिर बनवाने की जरूरत क्या है? इस जमीन पर अस्पताल, स्कूल या अनाथालय बनवा देना चाहिए. मैं भी सरकार से विनती करता हूं कि औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत क्या है, उसके ऊपर शौचालय बनवा दो.' मनोज शुक्ला ने कहा, 'हिन्दू के हत्यारे उस बादशाह की हड्डियां गलाने के लिए यूरिया और नमक हम सनातनी दान कर ही सकते हैं.'


यह भी पढ़ें- कुमार विश्‍वास को मनोज मुंतशिर ने कहा 'नफरती चिंटू', दोनों के बीच क्यों हुई तनातनी?


 

'हमारे बाप का हिन्दुस्तान था और है'
उन्होंने आगे कहा, 'जो सेकुलर यह कमेंट करने वाले हैं कि यह किसी के बार का हिन्दुस्तान थोड़े ही है, उन्हें बड़ी विनम्रता से बता दूं कि नसों में सूर्यवंशी स्वाभिमान था और है. सनातन से भगवा आसमान था और है. शिवाजी और राणा को पिता कहते हैं हम अपना, हमारे बाप का हिन्दुस्तान था और है.'

रणवीर अल्लाहाबादिया पर भी टिप्पणी
ऐसा पहली बार नहीं है जब मनोज मुंतशिर ने ऐसा बयान दिया है बल्कि इससे पहले उन्होंने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर कहा था  कि ये कॉमेडी का सबसे गिरा हुआ स्तर है. यही नहीं, उन्होंने इसे वायरस बताते हुए इसकी तुलना कोरोना से की थी. मनोज पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aurangzeb grave should not be removed rather lyricist Manoj Muntashir appealed to the government and said Our father Hindustan
Short Title
'औरंगजेब की कब्र नहीं हटनी चाहिए, बल्कि...
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मनोज
Date updated
Date published
Home Title

'औरंगजेब की कब्र नहीं हटनी चाहिए, बल्कि..., गीतकार मनोज मुंतशिर ने सरकार से अपील कर कहा-'हमारे बाप का हिंदुस्तान'
 

Word Count
403
Author Type
Author