छावा फिल्म (CHHAAVA) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. हालांकि, फिल्म के साथ ही विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. एक बार फिर से औरंगजेब का ऐतिहासिक चरित्र चर्चा में है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि औरंगजेब का शव कब्र से निकालना चाहिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने कहा कि ऐसी बातें करने वाले लोग सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि औरंगजेब महान राजा था और उसके शासनकाल में भारत सोने की चिड़िया बना था. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुगल बादशाह के बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं वो सामाजिक सद्भाव के खिलाफ हैं. आजमी इससे पहले 2023 में भी खुले आम औरंगजेब का समर्थन कर चुके हैं. 

अबु आजमी के बयान पर भड़की बीजेपी 
अबु आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि उनका बयान दिखाता है कि उनकी कैसी मानसिकता है. उन्हें एक बार जाकर थिएटर में छावा फिल्म देखनी चाहिए, तब उन्हें पता चलेगा कि औरंगजेब ने हमारे संभाजी महाराज की हत्या की थी. उनकी हत्या के लिए किस तरह की क्रूरता की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि अबु आजमी को ऐसे बयान देने पर शर्म आनी चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र के कई बड़े नेताओं ने छावा फिल्म की तारीफ की है. यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन और मुगल साम्राज्य के खिलाफ उनके संघर्ष के बारे में है. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा के वेट पर किया कमेंट, बीजेपी नेता ने बॉडी शेमिंग बता साधा निशाना 


छावा फिल्म की कर चुके हैं PM भी तारीफ 
बता दें कि छावा फिल्म में औरंगजेब के शासनकाल और उसकी क्रूरताओं के बारे में भी दिखाया गया है. इस फिल्म की तारीफ खुद पीएम मोदी भी कर चुके हैं. उन्होंने इसे ऐतिहासिक तथ्यों को सही तरीके से पेश करने वाली फिल्म बताया है. इस फिल्म की सफलता के बाद से सोशल मीडिया पर औरंगजेब को लेकर प्रतिक्रियाओं का एक दौर फिर से शुरू हो गया है. बीजेपी विधायक टी. राजा भी कह चुके हैं कि औरंगजेब का नामोनिशान मिटाया जाएगा. उसकी कब्र पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपये, जानिए क्या हो सकती है सरकार की 3 बड़ी शर्तें


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Aurangzeb Controversy maharashtra sp leader abu azmi says india was a golden bird during aurangzeb time CHHAAVA
Short Title
औरंगजेब को Akhilesh Yadav के नेता ने बताया महान, 'ग्रेट राजा थे, सोने की चिड़िया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CHHAAVA film controversy
Caption

अखिलेश के नेता ने औरंगजेब को बताया महान

Date updated
Date published
Home Title

औरंगजेब को Akhilesh Yadav के नेता ने बताया महान, 'ग्रेट राजा थे, सोने की चिड़िया...'
 

Word Count
417
Author Type
Author