अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रहे केडी सिंह बाबू की हवेली की नीलामी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अब इसे राष्ट्रीय स्मारक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. यह हवेली उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित है. राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की अपील पर सीएम योगी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए थे कि इस हवेली का अधिग्रहण करने की प्रकिया शुरू की जाएगी. अब कोर्ट ने नीलामी रोक दी है और जिलाधिकारी को कहा है कि हवेली को अपनी कस्टडी में लेकर रिसीवर नियुक्त करें. 

इस हवेली को राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने के लिए हवेली के 17 पक्षकारों ने जिला प्रशासन को अपनी सहमति दे दी है. हवेली को राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने के साथ ही के डी सिंह बाबू की समृतियां सजोई जाएंगी. उनकी एक प्रतिमा लगाने के साथ-साथ एक फोटो गैलरी का भी निर्माण किया जाएगा. बता दें कि इस हवेली को लेकर पिछले 18 सालों से मुकदमा चल रहा था. 11 मार्च को कोर्ट ने हवेली की नीलामी करने का आदेश दिया था लेकिन अब इस आदेश पर रोक लगा दी गई है.


यह भी पढ़ें- शिवरात्रि पर कोटा में बड़ा हादसा, करंट की वजह से 14 बच्चे झुलसे


11 जुलाई को होनी थी नीलामी
बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइंस इलाके में स्थित केडी सिंह बाबू की हवेली को काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है. कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ केडी सिंह बाबू के नाम से मशहूर रहे अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी थी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 11 जुलाई को इस हवेली की नीलामी की जानी थी. सीएम योगी की पहल के बाद हवेली के 17 पक्षकारों ने राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने को लेकर अपनी सहमति भी दे दी है.


यह भी पढ़ें- Nobel विजेता कैलाश सत्यार्थी के गुनहगार दोषी करार, क्या है पूरा केस?


राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा, "यह हवेली जिले की ही नहीं बल्कि देश की धरोहर है. लोगों की भावना इससे जुड़ी हुई है. हम लोगों की कोशिश है कि इसे इस तरह सुसज्जित किया जाए कि भावी पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिल सके." वहीं, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट ने कोठी की नीलामी पर स्टे लगाया है. न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिले के हॉकी प्रेमियों ने केडी सिंह बाबू की हवेली के स्मारक बनने की पहल पर खुशी जाहिर की है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर. 

Url Title
auction of k d singh babu haveli barabanki stopped up government to convert it into national Monument
Short Title
नहीं होगी K D Singh Babu की हवेली की नीलामी, CM योगी की पहल पर बनाया जाएगा राष्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
के डी सिंह बाबू की हवेली
Caption

के डी सिंह बाबू की हवेली

Date updated
Date published
Home Title

नहीं होगी K D Singh Babu की हवेली की नीलामी, CM योगी की पहल पर बनाया जाएगा राष्ट्रीय स्मारक

 

Word Count
442
Author Type
Author