Bengaluru Techie suicide case: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मृतक एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपने पोते की कस्टडी मांगी थी. शीर्ष अदालत ने कहा कि सुभाष का 4 वर्षीय बच्चा उसकी मां निकिता सिंघानिया के पास ही रहेगा. हालांकि, अदालत ने सुभाष की मां अंजू देवी को बच्चे की कस्टडी के लिए निचली अदालत जाने की अनुमति दे दी. याचिका में उसने कहा था कि निकिता और उसके परिवार ने उसके बेटे को झूठे मामलों में फंसाकर पैसे के लिए परेशान किया, जिसके कारण उसे आत्महत्या करनी पड़ी. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका पोता निकिता के पास सुरक्षित नहीं है.
पत्नी, मां और भाई जमानत पर बाहर
बता दें, इससे पहले, निकिता सिंघानिया, उनकी मां और भाई को अतुल सुभाष सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया था. इन तीनों पर 34 साल के एआई इंजीनियर अतुल को 4 जनवरी को उनके खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जमानत दे दी गई थी.
पुलिस ने कहा कि निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जबकि उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने कहा कि उन्हें बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'निकिता, उनकी मां और भाई ने गुरुवार को स्थानीय अदालत में संयुक्त जमानत याचिका दायर की. वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.'
यह भी पढ़ें - Atul Subhash Suicide Case: कहां है अतुल सुभाष का बेटा? सुप्रीम कोर्ट ने 3 राज्य सरकारों को जारी किया नोटिस
क्या है अतुल सुभाष सुसाइड केस?
पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करने वाले सुभाष ने 24 पन्नों का कथित मृत्यु नोट छोड़ा था, जिसमें उनकी इमोशनल प्रॉब्लम्स, वैवाहिक मुद्दों और उनकी पत्नी, उनके रिश्तेदारों और उत्तर प्रदेश में स्थित एक न्यायाधीश द्वारा उत्पीड़न का विवरण दिया गया था. मृतक के भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने सुभाष की पत्नी निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. हालांकि, हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आत्महत्या मामले में निकिता के चाचा सुशील को अग्रिम जमानत दे दी है. सुभाष के सुसाइड नोट को उसके द्वारा जुड़े एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया गया था, जिसमें वैवाहिक कलह का जिक्र था. अतुल का वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में उसने बताया था कि कैसे उसकी पत्नी और फैमिली कोर्ट की जज ने उसे परेशान कर रखा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Atul Subhash Suicide Case: अतुल की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मां निकिता के साथ रहेगा अतुल सुभाष का बेटा