बेंगुलुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide) की आत्महत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं. अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंहानिया, पत्नी की मां, पत्नी के भाई और चाचा पर आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक प्रताड़ना, झूठे केस में फंसाने समेत कई आरोप लगाए हैं. 24 पन्नों के सुसाइड नोट और वीडियो के सामने आने के बाद निकिता और उनका परिवार अपना घर छोड़कर कहीं शिफ्ट हो गए हैं. बताया जा रहा है कि निकिता की मां और भाई घर से निकलने के बाद कुछ देर जौनपुर के ही एक होटल में रुके थे.
जौनपुर का होटल कुछ ही घंटों में छोड़ा परिवार ने
अतुल सुभाष के सुसाइड नोट के बाद परिवार ने केस दर्ज कराया है. इसके बाद पत्नी निकिता सिंहानिया और उनके परिवार के लोग रात के अंधेरे में अपना जौनपुर वाला घर बंद करके निकल गए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक निकिता की मां और भाई पहले जौनपुर के एक होटल में रुके थे. वहां कुछ ही घंटे रहने के बाद दोनों को लेने के लिए एक कार आई और वहां से रवाना हो गए. फिलहाल परिवार कहां रह रहा है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब RBI को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
निकिता की मां ने आरोपों को नकारा
निकिता सिंहानिया की मां ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने सिर्फ यही कहा कि मेरी बेटी और हम पर लगाए सभी आरोप निराधार हैं. अतुल ने अपना फ्रस्टेशन हम पर निकाला है. मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. इधर अतुल के पिता और भाई का कहना है कि वह इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं. अब उनके जीवन का यही उद्देश्य है कि उनके भाई की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिले.
यह भी पढ़ें: अमेरिका को किस बात का डर? क्यों नहीं दी खालिस्तानी आतंकी पन्नू की बैंक डिटेल, यहां समझे पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
छिपकर कहीं रह रहे हैं अतुल के ससुराल वाले, कुछ ही घंटों में सास ने छोड़ा होटल