Atul Subhash: बेंगलुरु पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम और उनकी मां निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बेंगलुरु पुलिस लगातार इनलोगों कि तलाश में जुटी हुई थी. अतुल के भाई बिकास कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें निकिता और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.
क्या है मामला?
42 साल के अतुल सुभाष, बेंगलुरु के मुनेकोलाल इलाके में रहते थे. सोमवार को अपने घर में मृत पाए गए थे. इस घटना के बाद पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिली थी. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया था.
पैसों की मांग
अतुल के भाई बिकास कुमार ने पुलिस को बताया कि निकिता और उनके परिवार ने अतुल से 3 करोड़ रुपये मांगे थे. यह रकम इसलिए मांगी गई थी ताकि निकिता उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस ले सके. इतना ही नहीं, उन्होंने बेटे से मिलने के अधिकार के लिए भी 30 लाख रुपये की मांग की थी.
कैसे हुई गिरफ्तारियां?
घटना के बाद निकिता, उनकी मां निशा और भाई अनुराग फरार हो गए थे. पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से उनकी तलाश शुरू की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा और अनुराग ने बुधवार रात जौनपुर स्थित अपना घर छोड़ दिया था. पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें प्रयागराज में पकड़ा. वहीं पत्नी निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Atul Subhash: अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता गुरुग्राम से और मां और भाई प्रयागराज से गिरफ्तार