दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही जुबानी जंग शुरू हो गई है. दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर रविवार को विवादित बयान दिये. अब इन बयानों की चारों तरफ निंदा हो रही है. आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की इस पर प्रतिक्रिया आई है.
क्या बोले केजरीवाल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंन लिखा-'बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.'
क्या बोले शशि थरूर?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर कहा, 'सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह छोटी-मोटी बातें हैं. हमें इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए. हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि लोग एक-दूसरे का सम्मान करें और राजनीति में एक-दूसरे का अनादर न करें. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के साथ अनादर किया जाए. हम भाजपा के लोगों के बारे में ऐसी बातें नहीं कह रहे हैं, उन्हें भी हमारे बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए.'
यह भी पढ़ें - 'आतिशी ने तो बाप ही बदल लिया' BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान
क्या थे बिधूड़ी के विवादित बोल
रमेश बिधूड़ी में एक रैली में कहा कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है. अब मार्लेना से सिंह हो गई हैं. यही उनका चरित्र है. वहीं, इससे पहले बीजेपी ने बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा. प्रियंका गांधी पर दिये बयान पर बिधूड़ी ने माफी मांग ली थी. अब आतिशी पर विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'आतिशी को गंदी गालियां', बिधूड़ी के बयान पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा, शशि थरूर ने भी कही चौंका देने वाली बात