डीएनए हिंदी: Atique Ahmed Killed: बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के एनकाउंटर और उसके अंतिम संस्कार के कुछ घंटों बाद अब गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Atique Ahmed brother Ashraf) की प्रयागराज में हत्या कर दी गई. उन्हें और उनके भाई को तब गोली मारी गई जब उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया था. गोली मारने वालों में से एक को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे हम आपको बताते हैं अतीक अहमद ने आखिरकार किस तरह से डर का साम्राज्य शुरू किया था.
कुछ समय पहले अतीक अहमद को पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस में गिरफ्तार किया था. उसे इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया था. इसके बाद अतीक अहमद जेल में था और उसका आधा परिवार जेल में तो आधा फरार चल रहा था. कहा जाता है कि अतीक के गुनाहों की लिस्ट काफी लंबी है. वो माफिया होने के साथ एक गैंग लीडर, हिस्ट्रीशीटर, बाहुबली, दबंग और आतंक का दूसरा नाम कहा जाता था.
आतंक फैलाने वाले अलीक ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और पांच बार विधायक रहा. अतीक ऐसा गैंगस्टर था जिसके खिलाफ 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे पर उसका दबदबा ऐसा कि आज तक उसे एक भी मामले में सजा नहीं हुई. बात राजनीति की करें तो अतीक समाजवादी पार्टी का पूर्व सांसद और विधानसभा सदस्य रहा.
ये भी पढ़ें: Atique Ahmed Killed: माफिया अतीक अहमद की भाई समेत हत्या, कैमरे के सामने पुलिस हिरासत में ही सिर में मारी गोली
10 अगस्त 1962 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे अतीक अहमद ने जेल से कई चुनाव लड़े थे. राजनेता होने के अलावा, अहमद प्रॉपर्टी डीलिंग और किसानी में कई व्यवसायों का मालिक था. उसका पूरा राजनीतिक करियर विवादों से भरा रहा. उस पर मारपीट, अपहरण और यहां तक कि हत्या के कई मामले दर्ज थे.
बना 'गैंगस्टर एक्ट' के तहत मामला दर्ज करने वाला पहला व्यक्ति
पुलिस रिकॉर्ड 2013 आईएएनएस की रिपोर्ट की मानें तो, यूपी में 'गैंगस्टर एक्ट' के तहत मामला दर्ज करने वाला पहला शख्स अतीक अहमद ही था. कहा जाता है कि 1979 में उसने पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा था.
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #AtiqueAhmed, देखें माफिया की मौत का वायरल वीडियो
उमेश पाल की हत्या का था आरोपी
अतीक अहमद पर उमेश पाल की हत्या का आरोप लगाया गया. 24 फरवरी, 2023 को, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की 2005 की हत्या के एक महत्वपूर्ण गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. राजू पाल और उमेश पाल की हत्या का मुख्य संदिग्ध अतीक अहमद ही था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Atiq Ahmed Killed: नहीं रहा अतीक अहमद, पढ़ें कैसे शुरू किया था उसने डर का साम्राज्य