डीएनए हिंदी: शनिवार रात अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास यह घटना घटी है. बताया जा रहा है कि दोनों को ही 10 से अधिक गोली लगी है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया गया था. आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही अतीक अहमद के बेटे असद की एक एनकाउंटर में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद की भाई समेत हत्या, पुलिस हिरासत में गोलियों से भूना, तीन आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद ट्वीटर पर तेजी से #AtiqueAhmed ट्रेंड कर रहा है और उसकी मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है, जब पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ अहमद को ले जाया जा रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने आकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पहली गोली अतीक अहमद के सिर में लगी और गोली लगते है वह गिर गया. इसके बाद दोनों पर लगातार फायरिंग होती रही.
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद योगी आदित्यनाथ को फिर से निशाना सधा है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा मौहाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #AtiqueAhmed, देखें माफिया की मौत का वायरल वीडियो