डीएनए हिंदी: अतीक अहमद हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. शुरुआत में सरेंडर के समय इन तीनों के पास से मोबाइल फोन नहीं मिले थे. वहीं से पुलिस को शक हो गया था कि बिना मोबाइल फोन के ये तीनों आखिर संपर्क में कैसे थे? पूछताछ में इन तीनों ने बताया कि मोबाइल फोन एक होटल में छिपाए हैं. अब मोबाइल फोन और इनके पुराने नंबर मिल गए हैं. इन नंबरों की कॉल डीटेल निकलवाई जा रही है. इससे पुलिस को उम्मीद है कि इनके हैंडलर और हत्याकांड के मास्टरमाइंड का खुलासा हो जाएगा.

इन तीनों आरोपियो से एसआईटी की पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान ही इन आरोपियों ने बताया कि प्रयागराज में रेलवे स्टेशन और खुल्दाबाद थाने के बीच स्थित एक होटल में ये ठहरे थे. तीनों ने प्लान के मुताबिक अपना अपना सिम मोबाइल से पहले ही निकालकर फेंक दिया था. हत्या के बाद तीनों शूटरों को होटल पहुंचकर अपना सामान लेकर फरार होना था.

यह भी पढ़ें- दक्षिण के राज्यों की लोकसभा सीटें होंगी कम? जयराम रमेश ने भी उठाए सवाल, समझिए क्या है मामला

कॉल डीटेल्स से खुलेगी पोल?
शूटरों ने बताया कि वो ई-रिक्शा से अतीक और अशरफ की रेकी के लिए जाते थे. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में उनके नंबर मिलें हैं. पुलिस आरोपियों के नंबर की सीडीआर निकालकर उनकी आपस में बातचीत का डेटा तैयार कर रही है. इससे पुलिस उन लोगों तक भी पहुंच सकती है जो इस हत्या की साजिश में शामिल हैं या फिर इस पूरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड हैं.

यह भी पढ़ें- इस राज्य में 8 नहीं 12 घंटे की होगी ड्यूटी? समझिए क्या बदलने वाला है

दूसरी तरफ पुलिस को एक ऐसे वॉट्सऐप ग्रुप का भी पता चला है जिसे असद अहमद चलाता था और उमेश पाल की हत्या से ठीक पहले इसे बंद कर दिया गया था. इस ग्रुप का नाम शेर-ए-अतीक था और इसमें 200 लोग शामिल थे. अब ये 200 नंबर चलाने वाले लोग भी अतीक के रडार पर हैं. इस ग्रुप में प्रयागराज, कौशांबी और फतेहपुर के लगभग 200 युवक शामिल थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
atiq ahmed murder case up police sit recovered mobiles of killers from a hotel
Short Title
अतीक अहमद हत्याकांड: SIT को मिल गए हत्यारों के मोबाइल, अब होगा 'मास्टरमाइंड' का
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atiq Ahmed Killers
Caption

Atiq Ahmed Killers

Date updated
Date published
Home Title

अतीक अहमद हत्याकांड: SIT को मिल गए हत्यारों के मोबाइल, अब होगा 'मास्टरमाइंड' का खुलासा