हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव को लेकर नतीजें आने लगे हैं. ताजा अपडेट मिलने तक हरियाणा में बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है. इनेलो और बीएसपी भी एक-एक सीट पर आगे चल रही है. बाकी अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जम्मू-कश्मीर की बात करें तो नेशनल कांफ्रेंस 30, बीजेपी 23, कांग्रेस 7, पीडीपी 3 और दूसरे पार्टियां 6 सीटों पर आगे है. कांग्रेस की तरफ से दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने का दावा किया है. इस दावे के जवाब में बीजेपी की ओर से दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने का बड़ा दावा किया गया है. 

बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने क्या सब कहा 
बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा है कि 'कांग्रेस पार्टी हमेशा कहती है कि वो जीत रहे हैं लेकिन जब नतीजा आता है, तो उन्हें अक्सर हार का सामना करना पड़ता है. इतिहास फिर से दोहराया जाएगा, और कांग्रेस पार्टी फिर से उदास होगी. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनता के आशीर्वाद, समर्थन, प्यार और विश्वास से एक बार फिर चाहे वह जम्मू-कश्मीर हो या हरियाणा, सरकार बनाने में सफल होगी.'


ये भी पढ़ें-Haryana Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में BJP या Congress कौन मारेगा बाजी? जनता ने किस पर जताया भरोसा, आज होगा फैसला


कांग्रेस पहले सुलझा ले आपसी लड़ाई
साथ ही कांग्रेस की अंतर्कलह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं को पहले यह तय करना चाहिए कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? आपसी लड़ाई को पहले सुलझा लें, फिर भाजपा पर टिप्पणी करें. उन्हें यह भी अच्छी तरह पता है कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है, और उनके मुख्यमंत्री बनने के दावे धरे के धरे रह जाएंगे.' साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पर विवरण देते हुए बताया, 'भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर में स्थिति महत्वपूर्ण है. हमारी उम्मीद है कि हम जम्मू क्षेत्र में और घाटी में भी अच्छे प्रदर्शन करेंगे. हमारे साथी और समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर हम सरकार बनाने में सफल रहेंगे. हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम प्रचंड बहुमत या दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे, लेकिन हमें विश्वास है कि हमारी सरकार जरूर बनेगी.'

(With IANS Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Assembly Elections 2024 Zafar Islam big claim amid vote counting bjp govt will be formed in J-K and Haryana
Short Title
Assembly Elections 2024: 'J-K और Haryana में बनेगी हमारी सरकार', मतगणना के बीच
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP Leader Zafar Islam
Caption

BJP Leader Zafar Islam

Date updated
Date published
Home Title

Assembly Elections 2024:  'J-K और Haryana में बनेगी हमारी सरकार', मतगणना के बीच BJP नेता जफर इस्लाम का बड़ा दावा

Word Count
410
Author Type
Author