कांग्रेस ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषण की है. पार्टी ने पंजाब की 4 और पश्चिम बंगाल 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पंजाब की गिद्दड़बाहा सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को मैदान में उतारा गया है. यह सीट वडिंग के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी.
पंजाब की बरनाला सीट से कुलदीप सिंह ढिल्लो, डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर और चब्बेवाल से पार्टी ने रंजीत कुमार को टिकट दिया है. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सिताई विधानसभा सीट से हरिहर रॉय सिन्हा, मदारीहाट से विकास मेरी, नैहाटी से परेश सरकार, हरोरा से हबीब रजा चौधरी, मेदिनीपुर से श्यामल कुमार घोष और तालडांगरा से तुषारकांति सन्नीग्राही को उम्मीदवार बनाया है. इन सभी 10 सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर की जाएगी.
यूपी में सपा से मिलकर लडेगी चुनाव
कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीट पर होने वाला उपचुनाव कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) मिलकर लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 में से 5 सीट की मांगी थी, हालांकि सपा ने पहले ही सात सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी और कांग्रेस को दो सीट से ही संतोष करना पड़ा. अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर अदालत में मुकदमा लंबित होने के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव नहीं हो रहा है.
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा समझौता हो गया है. 10 में से 2 सीट खैर (अलीगढ़) और गाजियाबाद पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, जबकि 8 पर सपा अपना प्रत्याशी उतारेगी. सपा करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझावां और मीरापुर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने पंजाब की 4 और पश्चिम बंगाल की 6 सीट पर उतारे प्रत्याशी